नई दिल्ली: एक्ट्रेस सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहरत कमाई और फिर एक ही झटके में एक्ट्रेस ने इन सबको अलविदा कहकर इस्लाम का रास्ता चुन लिया. सना खान फिलहाल हैदराबाद बेस्ड बिजनेसमैन अनस सैयद मुफ़्ती के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं और साथ ही, सोशल मीडिया पर अपने धर्म से जुड़े तमाम वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सना ने जब से फिल्मों को अलविदा कहकर इस्लाम का चुना है तभी से ही एक्ट्रेस हमेशा बुर्के और हिजाब में ही दिखाई देती हैं.
आपको बता दें सना खान ने टीवी पर ‘बिग बॉस 6’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं।लेकिन 2020 में उन्होंने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। कभी अपनी हर तस्वीर में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली सना खान ने बुर्का और हिजाब पहनना शुरू कर दिया। मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ निकाह किया और इस्लाम के रास्ते पर चल पड़ीं। हाल में ही एक वीडियो शेयर कर सना ने अपने एक ऐसे दर्दनाक अनुभव को फैंस के साथ शेयर किया है और बताया है कि आखिर उन्होंने क्यों सबको अलविदा कहकर चुना इस्लाम का रास्ता?
इस वीडियो में सना खान काले रंग के बुर्के में नजर आ रही हैं। वह कहती हैं की उनकी पहले की जिंदगी में यकीनन उनक पास सबकुछ था। नाम, पैसा, शोहरत, सबकुछ। लेकिन इन सब के बीच एक चीज की कमी थी। और वो था कि उनके दिल को चैन और सुकून नहीं मिल रहा था। सना खान सोचती थी कि मेरे पास सबकुछ है, लेकिन वो खुश क्यों नहीं हैं? जिसके बाद एक दौर ऐसा आया कि एक्ट्रेस डिप्रेशन (Depression) में चली गई।
सना खान ने वीडियो में बताया कि साल 2019 में रमजान का महीना था। उन्हें सपने में उनकी कब्र दिखाई देती थी। उन्हें खुद की जलती हुई कब्र दिखती थी. एक्ट्रेस ने इसे अल्लाह का संकेत समझते हुए तय किया कि अगर वो नहीं बदली तो उनका अंत ऐसा ही होगा।
इसी के बाद जन्मदिन पर एक्ट्रेस सना खान ने तय किया कि वह हिजाब को अब कभीं नहीं उतारेगी। अपने जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने हिजाब पहला और खुद से कहा कि वो अब इसे कभी नहीं हटाएंगी। सना खान हाल ही अपने शौहर अनस सईद के साथ हज पर गई थीं। वंहा से लौटने के बाद वह बेहद खुश हैं।
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…