नई दिल्ली। ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे दौर तक राजगद्दी पर रही महारानी एलिजाबेथ बीते गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया था। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमल हासन ने महारानी एलिजाबेथ के साथ में अपनी तस्वीर साझा की थी।
बता दें कि कमल हासन की यह तस्वीर 2017 में बकिंघम पैलेस की यात्रा के दौरान की है। महारानी साल 1997 में भारत यात्रा पर आई थी। उस समय अभिनेता कमल हासन ने महारानी से मुलाकात की थी। अभिनेता कमल ने एक ट्वीट के जरिए महारानी को याद किया, जब रानी ने फिल्म मरुधनायकम फिल्म के सेट का दौरा किया था और कहा कि “शायद वह एकमात्र फिल्म की शूटिंग थी जिसमें महारानी ने हिस्सा लिया था।”
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर कमल हासन ने तमिल में एक ट्वीट साझा किया कि, जिसमें उन्होंने लिखा था, “ब्रिटिश की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की खबर सुनकर दुखी हुआ हूं। कमल हासन आगे कहा कि महारानी न केवल अंग्रेजों से बल्कि पूरी दुनिया ने प्यार करती थी। 25 साल पहले, उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया था और मरुधनायकम के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था। शायद यह एकमात्र फिल्म शूट था जिसमें उन्होंने भाग लिया था।
कमल हासन ने महारानी एलिजाबेथ से अपनी मुलाकात को याद करते हुए लिखा कि, पांच साल पहले लंदन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनके पैलेस में हुई मुलाकात आज भी मुझे याद है। इंग्लैंड के लोगों और शाही परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है कि उन्होंने अपनी प्यारी रानी को खो दिया।
सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…