Priyanka Chopra Film: अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर आजकल प्रियंका काफी चर्चा में चल रही हैं. लंबे समय से चल रही इस फिल्म से अब प्रियंका का नाम हटा दिया गया है. जिसके बाद से काफी खबरें चर्चा में हैं. सलमान और प्रियंका की पहले से ही काफी बातचीत चल रही थी. जिसमें पहले सलमान को कास्ट किया गया था. इसके चलते फिल्म में काफी बदलाव भी आए थे. जिसके दौरान सलमान ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया था और उनकी जगह अल्लू अर्जुन को कास्ट किया गया था. फिल्म की स्क्रिप्ट में भी काफी बदलाव हुए और प्रियंका चोपड़ा का किरदार अब फिल्म का हिस्सा नहीं रहा.

एटली की इस फिल्म में अल्लू अर्जुन से पहले सलमान खान के होने का जिक्र किया जा रहा था. हालांकि बाद में अल्लू अर्जुन का ही नाम कंफर्म हुआ. हाल ही में फिल्म के एक सोर्स से पता चला है कि इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर सामंथा रुथ प्रभू होने वाली हैं. हालांकि बताया जा रहा था कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण, जान्हवी कपूर और प्रियंका चोपड़ा का भी नाम सामने आया था. लेकिन दीपिका और जान्हवी अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से डेट्स नहीं दे पाईं.

1000 करोड़ की फिल्म कर रही है प्रियंका

लेकिन वहीं प्रियंका को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने खुद ही इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया है तो वहीं कुछ जगह ये भी बताया जा रहा है कि प्रियंका को ये फिल्म ऑफर ही नहीं हुई थी. इसी बीच आई नई रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि प्रियंका को सलमान खान और एटली की फिल्म के लिए पसंद किया गया था जो कि अब नहीं बन रही है. फिल्म का नाम A6 बताया जा रहा है. प्रियंका की बात की जाए तो वो महेश बाबू के साथ एसएस राजामौली की साथ 1000 करोड़ की फिल्म कर रही हैं.

अल्लू अर्जुन ही डबल रोल करते नजर आएंगे

ये फिल्म अगस्त 2025 में फ्लोर पर आ सकती है. पहले इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ किसी और एक्टर के भी होने की आशंका थी लेकिन बाद में अल्लू अर्जुन ही इसमें डबल रोल करते नजर आएंगे. लीड एक्ट्रेस के तौर पर सामंथा होने वाली हैं. दोनों ने बतौर लीड रोल 10 साल पहले ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ में नजर आए थे. उस दौरान लोगों ने उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया था. इसके अलावा सामंथा ने ‘पुष्पा’ में आइटम नंबर भी किया था. जो कि काफी फेमस हुआ था.

यह भी पढे़ं- ‘मैं जिंदा हूं और आ रही हूं’, शेख हसीना के ऐलान…कान खोल के सुन लें युनुस सरकार