Inkhabar logo
Google News
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने क्यों की 1000 करोड़ रुपये की डील, जानिए इसके पीछे का राज?

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने क्यों की 1000 करोड़ रुपये की डील, जानिए इसके पीछे का राज?

नई दिल्ली: अदार पूनावाला ने करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन में 1000 करोड़ रुपये का निवेश कर 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. पूनावाला कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की वैल्यूएशन 2000 करोड़ रुपये है. अब कंपनी के 50 फीसदी पार्टनर होने के बावजूद करण इस कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे और उनके दोस्त अपूर्व मेहता सीईओ के तौर पर धर्मा में अपना काम जारी रखेंगे. अब सवाल यह है कि करण जौहर ने अपनी आधी कंपनी 1000 करोड़ रुपये में क्यों बेची?

घाटे में चल रही थी कंपनी

पिछले कई महीनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि जियो सिनेमा करण जौहर की ‘धर्मा प्रोडक्शन’ में निवेश कर सकता है, फिर पिछले कुछ समय से यह भी चर्चा थी कि अडानी ग्रुप इस कंपनी में निवेश कर सकता है. लेकिन 21 अक्टूबर को यह पुष्टि हो गई कि पूनावाला धर्मा प्रोडक्शंस के सह-मालिक बनने जा रहे हैं. करण जौहर के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘धर्मा प्रोडक्शन’ पिछले कई सालों से घाटे में चल रहा था. अगर कंपनी फायदे में चल रही होती तो करण कभी भी इस कंपनी के आधे शेयर बेचने का फैसला नहीं करते.

अच्छी फिल्में नहीं चली

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में करण जौहर की कंपनी ने ज्यादातर फ्लॉप फिल्में दी हैं. जैसे ‘कलंक’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘भूत’, ‘जुग जुग जियो’, ‘सेल्फी’, ‘गोविंदा नाम मेरा’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जिगरा’. जिन फिल्मों से कंपनी को काफी उम्मीदें थीं उनके फ्लॉप होने से कंपनी की कमर टूट गई. करण जौहर खुद पैसे कमाने के लिए सिर्फ धर्मा प्रोडक्शंस पर निर्भर नहीं थे, इस बीच उन्होंने कई रियलिटी शो जज किए, बिग बॉस जैसे शो होस्ट किए, ओटीटी पर कई शो में काम किया. सुनने में आया है कि करण ने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने प्रोडक्शन हाउस में भी लगाया था. हालांकि, इस संबंध में करण जौहर की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

भविष्य कुछ खास नहीं

बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का जो हाल है उसे देखते हुए ये बात दावे से कही जा सकती है कि करण जौहर की कंपनी फिलहाल 300 से 400 करोड़ रुपये सालाना का कारोबार कर सकेगी. इससे 200 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाना आसान नहीं होगा. फिलहाल धर्मा प्रोडक्शन की कोई भी मेगा बजट फिल्म फ्लोर पर नहीं है. अब एक तरफ हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस भविष्य भी कुछ खास अच्छा नहीं दिख रहा है.

Also read…

प्रभास को ‘जोकर’ कहने पर ट्रोल हुए अरशद वारसी ने एक बार फिर लिए खूब मजे!

Tags

Adar Poonawaladharma productionsflop filmsindustriesinkhabarinkhabar HINDI NEWSinkhabar latest newsjigrajio cinemaselfiestudent of the yeartoday inkhabar hindi news
विज्ञापन