नई दिल्ली: ज़ीनत अमान हिंदी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सुपर-डपर हिट फिल्में दीं. वहीं बॉलीवुड में फैशन ट्रेंड सेट करने का क्रेडिट भी जीनत अमान को दिया जाता है. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी कामयाब रही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही दर्दभरी रही. अभिनेत्री जब अपने करियर के पीक पर थी. तब उन्होंने मज़हर खान से शादी की थी. यह अभिनेत्री की दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने संजय खान से शादी की थी. मगर एक्टर के अपमानजनक व्यवहार के चलते उन्होंने उन्हें छोड़ दिया था.
ज़ीनत और मज़हर की शादी 1985 में हुई थी. परंतु एक साल के अदंर ही उनके शादी में दरार आना शुरू हो गया था. अभिनेत्री ने शादी के 12 साल बाद मज़हर खान को छोड़ने का फैसला किया था. अभिनेत्री के इस फैसले के वजह से ससुराल वाले उनके खिलाफ हो गए थे.
सिमी गरेवाल के चैट शो के दौरान ज़ीनत अमान ने अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलकर बात की और उन्होंने मज़हर खान को छोड़ने के पीछे का कारण बताई. अभिनेत्री ने बताया कि उनके पति कई तरह की चीजों के आदी हो गए थे, और वह जो कुछ भी कर रहे थे, वह खुद को और अधिक नुकसान पहुंचा रहे थे और मैं वहां पर रहकर उन्हें ऐसा करते नहीं देख सकती थी.
जीनत अमान जब अपने पति से अलग हुई तब अभिनेत्री के बच्चे और ससुराल वाले उनको सजा देने लगे. वहीं उनके पति के मौत के बाद उन्हें उनके संपत्ति का उत्तराधिकारी नहीं बनने दिया. इसके साथ ही उन्हें उनकी पति का अतिंम दर्शन तक नही करने नहीं मिला. ज़ीनत अमान ने इंटरव्यू के दौरान याद करते हुए कहा कि वह मुझे मजहर को छोड़ने के लिए सजा देना चाहते थे. आपको बता दें मज़हर खान का सितंबर 1998 में 43 साल की उम्र में निधन हो गया था.
ये भी पढ़े:चुनाव से पहले CM हेमंत सोरेन के पर्सनल सेक्रेटरी के घर आयकर विभाग की छापेमारी
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…