• होम
  • मनोरंजन
  • TMKOC: दिलीप जोशी ने असित कुमार मोदी के साथ झगड़े पर क्यों जताया अफसोस

TMKOC: दिलीप जोशी ने असित कुमार मोदी के साथ झगड़े पर क्यों जताया अफसोस

पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर चर्चाओं में बना रहता है। दिलीप जोशी ने एक बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा, मीडिया में मेरे और असित भाई के बारे में जो कहानियां फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह झूठी हैं। यह देखकर दुख होता है कि ऐसी निराधार बातें फैलाई जा रही हैं।

Dilip Joshi, Asit Kumar modi, tarak mehta ka ooltah chashma
inkhbar News
  • November 19, 2024 1:00 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर चर्चाओं में बना रहता है। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आईं कि शो के मुख्य कलाकार जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के बीच झगड़े की खबर सामने आई थी। इन खबरों ने शो के फैंस को हैरान कर दिया। हालांकि अब दिलीप जोशी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अफवाहों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है।

अफवाहें पूरी तरह से झूठी

दिलीप जोशी ने एक बयान जारी कर इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा, मीडिया में मेरे और असित भाई के बारे में जो कहानियां फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह झूठी हैं। यह देखकर दुख होता है कि ऐसी निराधार बातें फैलाई जा रही हैं। दिलीप जोशी ने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा न केवल उनके लिए बल्कि लाखों फैंस के लिए भी खास मायने रखता है। उन्होंने कहा, ऐसी अफवाहें फैलाकर शो की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
यह न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी आहत करता है। जो शो इतने सालों से लोगों को खुशी दे रहा है, उसके बारे में नकारात्मकता फैलाना बहुत गलत है.

बदनाम करने की कोशिश

दिलीप जोशी ने अफवाहों को शो और इसके निर्माता को बदनाम करने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा, पहले मेरे शो छोड़ने की झूठी अफवाहें उड़ी थीं और अब यह नया मुद्दा उठाया जा रहा है। यह निराशाजनक है कि हर कुछ हफ्तों में ऐसी बातें कही जाती हैं जो असित भाई और शो की छवि को खराब करने का प्रयास करती हैं।

शो की सफलता से जलते हैं कुछ लोग

दिलीप जोशी ने आखिर में कहा, ऐसी अफवाहों को बार-बार उठते देखना अच्छा नहीं लगता है। कभी-कभी लगता है कि शायद कुछ लोग शो की लगातार सफलता से जलते हैं। दिलीप जोशी के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि उनके और असित मोदी के बीच किसी तरह का विवाद नहीं है।

ये भी पढ़ें: कॉमेडी शो में दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का बना मज़ाक, मां बनने को लेकर कह दिया कुछ ऐसा