• होम
  • मनोरंजन
  • बीच हनीमून छोड़कर क्यों लौट आए अजय देवगन और काजोल, आखिर ऐसा क्या हुआ था?

बीच हनीमून छोड़कर क्यों लौट आए अजय देवगन और काजोल, आखिर ऐसा क्या हुआ था?

बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी जितनी दिलचस्प है, उतनी ही खास उनकी शादी और हनीमून की कहानी भी है। काजोल और अजय देवगन ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1999 में एक निजी समारोह में शादी कर ली थी।

Ajay Devgan and Kajol
inkhbar News
  • March 26, 2025 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

मुंबई: बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी जितनी दिलचस्प है, उतनी ही खास उनकी शादी और हनीमून की कहानी भी है। एक तरफ जहां आमतौर पर स्टार कपल्स अपने हनीमून को लेकर बेहद एक्साइटेड होते हैं. वहीं दूसरी ओर अजय और काजोल की हनीमून ट्रिप बीच में ही अधूरी रह गई थी और दोनों हनीमून से वापस लौट आए थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ था उस दौरान आइए जानते है.

अजय और काजोल का हनीमून प्लान

काजोल और अजय देवगन ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1999 में एक निजी समारोह में शादी कर ली थी। शादी के बाद काजोल ने अजय से वर्ल्ड टूर पर हनीमून जाने की इच्छा जाहिर की थी, जिसे उन्होंने पूरा करने का वादा भी किया। दोनों ने लंबी ट्रिप की प्लानिंग की और ऑस्ट्रेलिया, लॉस एंजेल्स और लॉस वेगास होते हुए ग्रीस तक पहुंच गए।

अचानक बीच में क्यों छोड़ना हनीमून

काजोल ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि जब वे ग्रीस पहुंचे, तब तक उनकी ट्रिप को 40 दिन हो चुके थे। एक सुबह अजय देवगन ने अचानक कहा कि उन्हें तेज सिरदर्द हो रहा है। जब दवा लेने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला, तो काजोल ने पूछा कि अब क्या किया जाए। इस पर अजय ने कहा, “क्या हम घर वापस जा सकते हैं?”

काजोल ने आगे बताया कि जब उन्होंने अजय से पूछा कि क्या वे सिर्फ सिरदर्द की वजह से हनीमून बीच में छोड़कर घर जाना चाहते हैं, तो अजय ने खुलकर कहा, “मैं बहुत थक गया हूं और अब बोर भी हो गया हूं।” इसके बाद दोनों ने ट्रिप को वहीं खत्म कर दिया और मुंबई लौट आए। काजोल का कहना था कि अजय देवगन से सर दर्द कहा बहाना बनाया क्योंकि हनीमून बहुत लंबा हो गया था. हालांकि, उनकी शादी को 26 साल हो चुके हैं और दोनों आज भी एक हैप्पी मैरिड कपल के तौर पर जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें: हिमेश रेशमिया की किस बात पर आया आशा भोसले को गुस्सा, बोली: थप्पड़ मारना चाहिए’