Vishwasam Hindi Remake नई दिल्ली : अजय देवगन और अक्षय कुमार ने (Ajay Devgan And Akshay Kumar ) ‘विश्वासम’ (Vishvasam) हिंदी रीमेक के लिए कर दिया मना। पहले ‘विश्वासम’ फिल्म में अजित कुमार थे, साथ ही उनके साथ इस फिल्म में नयनतारा, जगपति बाबू और विवेक नजर आये थे। साउथ की फिल्म विश्वासम के लिए […]
नई दिल्ली : अजय देवगन और अक्षय कुमार ने (Ajay Devgan And Akshay Kumar ) ‘विश्वासम’ (Vishvasam) हिंदी रीमेक के लिए कर दिया मना। पहले ‘विश्वासम’ फिल्म में अजित कुमार थे, साथ ही उनके साथ इस फिल्म में नयनतारा, जगपति बाबू और विवेक नजर आये थे।
साउथ फिल्मों के कंटेंट के हिंदी रीमेक का बढ़ता प्रभाव को देखते हुए अब कई साउथ फिल्म के प्रोड्यूसर्स साउथ फिल्मों की रीमेक करने के लिए तैयार है. ‘पुष्पा’ फिल्म का हिंदी रीमेक ने जबरदस्त कमाई की है जिससे अब कई प्रोड्यूसर्स को इसमें फायदा दिखाई दे रहा है.
प्रोड्यूसर मनीष शाह (Manish Shah) ने सुपरहिट रही फिल्म ‘विश्वासम’ के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से बात की थी लेकिन दोनों ने ही इस फिल्म में काम करने के लिए मना कर दिया है. मनीष शाह के पास इस फिल्म का रीमेक बनाने का अधिकार है। लेकिन समस्या यह है कि दोनों बड़े एक्टर्स ने इस फिल्म को करने के लिए मना कर दिया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शाह ने पहले इस फिल्म के लिए अजय देवगन से बात की थी. लेकिन उन्होंने इस फिल्म में करने के लिए साफ़ मना कर दिया था. बाद में इसी रोल के लिए मनीष ने अक्षय कुमार से भी बात की थी लेकिन अक्षय कुमार ने भी मना कर दिया.
इससे मनीष को इस फिल्म को हिंदी में बनाने की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका. दोनों बड़े स्टार्स का मानना है कि इस फिल्म का कंटेंट हिंदी रीमेक दर्शकों को कुछ ख़ास नहीं लगेगा.
निर्माता मनीष शाह ने इस फिल्म को लेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्शन हाउस से भी बात की थी. लेकिन एकता कपूर ने भी किसी बड़े सितारे के फिल्म के साथ नहीं जुड़ने की वजह से को-प्रोड्यूसर के ऑफर को ना कर दिया.साथ ही मनीष यह भी कहा कि वो सत्य ज्योति फिल्म्स के साथ इस फिल्म के रीमेक को बनाने चाहते है। जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म में काम किया था.
‘विश्वासम’ में अजीत कुमार अहम् किरदार में थे. साथ ही उनके साथ इस फिल्म में नयनतारा, जगपति बाबू और विवेक नजर आये थे। अक्षय और अजय दोनों अपनी आने वाली फिल्मों के लिए बिजी चल रहे है। जहां खिलाडी अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ और ‘बच्चन पांडेय’ रिलीज होने जा रही है. वहीं अजय देवगन की ‘रन वे’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दिखेंगी , इस फिल्म में अजय देवगन के अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले है।