नई दिल्ली : इस साल अमिताभ बच्चन 80वां साल के हो गए हैं. उनका यह जन्मदिन पूरे देश ने मनाया जहां कई बड़े-बड़े बॉलीवुड कलाकारों ने उन्हें जन्मदिन की विशेष बधाई दी. इसी बीच बी टाउन के जाने-माने लेखक जावेद अख्तर के एक इंटरव्यू को लेकर बवाल हो गया. जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए जंजीर फिल्म का ज़िक्र किया जिसका जवाब बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र ने भी उन्हें दिया. क्या है ये पूरा मामला आइए बताते हैं.
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर जावेद अख्तर ने एक समाचार चैनल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिग बी के करियर पर बात की. जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन की पहली हिट फिल्म जंजीर को लेकर कहा, “अमिताभ जंजीर फिल्म के लिए मेकर्स की आखिरी पसंद थे. ये फिल्म पहले धर्मेंद्र जी के लिए लिखी गई थी, जिसके बाद उन्होंने किसी वजह से इस फिल्म को साइन करने से इनकार कर दिया था. प्रकाश मेहरा वैसे तो पहले फिल्मों को सिर्फ डायरेक्ट किया करते थे, लेकिन ये पहली फिल्म थी जिसे वह प्रोड्यूस भी करने वाले थे. उनके पास फिल्म की स्क्रिपट तो थी लेकिन फिल्म के लिए कोई हीरो नहीं. वह इसे लेकर कई अभिनेताओं के पास गए लेकिन बात नहीं जमी और फिल्म अमिताभ बच्चन को मिल गई.”
उनकी ये बात शायद बॉलीवुड के ही मैन उर्फ़ धर्मेंद्र को पसंद नहीं आई. इसलिए उन्होंने जावेद अख्तर की इस बात पर जवाब देते हुए ट्वीट किया. ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा, , “जावेद, कैसे हो…दिखावे की इस दुनिया में हकीकतें दबी रह जाती हैं. जीते रहो…दिलों को गुदगुदाना खूब आता है…काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता…” इसी बात को लेकर जावेद अख्तर और धर्मेंद्र इन दिनों फिर सुर्खियों में आ गए हैं. बता दें, जंजीर साल 1973 में आई थी जो उस समय ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…