बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया 18 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म वाय चीट इंडिया को रिलीज हुए 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. जी हां इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरि की फिल्म वाय चीट इंडिया का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन काफी स्लो रहा है. जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है.
दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म वाय चीट इंडिया के तीसरे डे कलेक्शन की जानकारी दी है. इसके साथ ही तरण आदर्श न वाय चीट इंडिया का ओपनिंग डे कलेक्शन भी सांझा किया है. उन्होंने अपे ट्वीट में फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताते हुए लिखा है कि फिल्म वाय चीट इंडिया ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन रविवार को सिर्फ 2.64 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. जबकि इससे पहले वाय चीट इंडिया ने दूसरे दिन शनिवार को 2.45 करोड़ रुपए ही कमाए थे.
इससे पहले शुक्रवार को इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया का ओपनिंग कलेक्शन 1.71 करोड़ रुपए ही रहा था. फिल्म वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों में कुल 6.80 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है यानि फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 6.80 करोड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…