Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Why Cheat India Opening Weekend Collection: इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया ने ओपनिंग वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

Why Cheat India Opening Weekend Collection: इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया ने ओपनिंग वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

Why Cheat India Opening Weekend Collection: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इडिया का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा है. वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई है. फिल्म पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से काफी कम कमाई कर पाई है.

Advertisement
emraan hashmi starrer why cheat india collects approx 7 crore
  • January 21, 2019 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया 18 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म वाय चीट इंडिया को रिलीज हुए 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. जी हां इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरि की फिल्म वाय चीट इंडिया का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन काफी स्लो रहा है. जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है.

दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म वाय चीट इंडिया के तीसरे डे कलेक्शन की जानकारी दी है. इसके साथ ही तरण आदर्श न वाय चीट इंडिया का ओपनिंग डे कलेक्शन भी सांझा किया है. उन्होंने अपे ट्वीट में फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताते हुए लिखा है कि फिल्म वाय चीट इंडिया ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन रविवार को सिर्फ 2.64 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. जबकि इससे पहले वाय चीट इंडिया ने दूसरे दिन शनिवार को 2.45 करोड़ रुपए ही कमाए थे.

इससे पहले शुक्रवार को इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया का ओपनिंग कलेक्शन 1.71 करोड़ रुपए ही रहा था. फिल्म वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों में कुल 6.80 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है यानि फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 6.80 करोड़ रहा है.

Why Cheat India Box office Collection Day 2: इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया दूसरे दिन कमा सकती है इतने करोड़

Why Cheat India Box office First Day Collection: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Tags

Advertisement