बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इमरान हाशमी की नई फिल्म चीट ‘वाय चीट इंडिया’ कल 18 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सौमिक सेन के निर्देशन में बनी फिल्म वाय चीट इंडिया का नाम पहले सिर्फ चीट इंडिया रखा गया था, लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद फिल्म का नाम बदलकर चीट इंडिया से वाय चीट इंडिया कर दिया गया है. इसके अलावा फिल्म का रिलीज डेट भी 25 जनवरी से बदलकर 18 जनवरी कर दी गई. इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया की कहानी देश के एजुकेशन सिस्टल में फैले भ्रष्टाचार पर आधारित है, जिसमें इमरान हाशमी बच्चों का लूटते नजर आएंगे. अगर आप भी फिल्म वाय चीट इंडिया देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले यहां पढ़े वाय चीट इंडिया का रिव्यू (Why Cheat India Movie Review)…
फिल्म – वाय चीट इंडिया
स्टार कास्ट- श्रेया धनवंतरी, इमरान हाशमी
रिलीज डेट – 18 जनवरी 2019
वाय चीट इंडिया मूवी फिल्म (Why Cheat India Movie Review)
दर्शकों को पहली बार स्क्रीन पर इमरान हाशमी का वाय चीट इंडिया में एक नया अवतार देखने को मिलेगा. वाय चीट इंडिया में भारतीय एजुकेशन सिस्टम से जुड़ी परेशानियों और एग्जाम में होने वाले घोटालों को पर्दे पर उभारा गया है. फिल्म में इमरान हाशमी एक कॉमनमैन के तौर पर नजर आएंगे जो कि बच्चों को एजुकेशन के नाम पर लूटता है. शानदार और बेहद दमदार डायलॉग से सजी इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया आम जनता की परेशानियों से जुड़ी है, यही वजह है कि फिल्म दर्शकों को काफी अच्छी लग सकती है.
Why Cheat India: सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया का बदला टाइटल
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन और डीएम…
नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह…
इन वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां,…
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…