Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Why Cheat India Movie Review: देश के एजुकेशन सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार पर बेस्ड है इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया

Why Cheat India Movie Review: देश के एजुकेशन सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार पर बेस्ड है इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया

Why Cheat India Movie Review: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया कल शुक्रवार 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इमरान हाशमी की फिल्म भारतीय एजुकेशन सिस्टम से जुड़ी परेशानियों और घोटालों पर आधारित है. वाय चीट इंडिया से एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. यहां पढ़ें वाय चीट इंडिया का रिव्यू हिंदी में...

Advertisement
Why Cheat India Movie Review: Emraan Hashmi's Why Cheat India is based on corruption spread in education system, Why Cheat India Review in Hindi
  • January 17, 2019 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इमरान हाशमी की नई फिल्म चीट ‘वाय चीट इंडिया’ कल 18 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सौमिक सेन के निर्देशन में बनी फिल्म वाय चीट इंडिया का नाम पहले सिर्फ चीट इंडिया रखा गया था, लेकिन सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद फिल्म का नाम बदलकर चीट इंडिया से वाय चीट इंडिया कर दिया गया है. इसके अलावा फिल्म का रिलीज डेट भी 25 जनवरी से बदलकर 18 जनवरी कर दी गई. इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया की कहानी देश के एजुकेशन सिस्टल में फैले भ्रष्टाचार पर आधारित है, जिसमें इमरान हाशमी बच्चों का लूटते नजर आएंगे. अगर आप भी फिल्म वाय चीट इंडिया देखने का मन बना रहे हैं तो इससे पहले यहां पढ़े वाय चीट इंडिया का रिव्यू (Why Cheat India Movie Review)…

फिल्म – वाय चीट इंडिया

स्टार कास्ट- श्रेया धनवंतरी, इमरान हाशमी

रिलीज डेट – 18 जनवरी 2019

वाय चीट इंडिया मूवी फिल्म (Why Cheat India Movie Review)

दर्शकों को पहली बार स्क्रीन पर इमरान हाशमी का वाय चीट इंडिया में एक नया अवतार देखने को मिलेगा. वाय चीट इंडिया में भारतीय एजुकेशन सिस्टम से जुड़ी परेशानियों और एग्जाम में होने वाले घोटालों को पर्दे पर उभारा गया है. फिल्म में इमरान हाशमी एक कॉमनमैन के तौर पर नजर आएंगे जो कि बच्चों को एजुकेशन के नाम पर लूटता है. शानदार और बेहद दमदार डायलॉग से सजी इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया आम जनता की परेशानियों से जुड़ी है, यही वजह है कि फिल्म दर्शकों को काफी अच्छी लग सकती है. 

Emraan Hashmi on kiss: इमरान हाशमी बोले- 17 साल से हर फिल्म में कर रहा हूं कम से कम बीस किस, अब थक गया हूं

Why Cheat India: सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया का बदला टाइटल

 

Tags

Advertisement