Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Why Cheat India Celebs and Audience reaction: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया ने जीता सबका दिल

Why Cheat India Celebs and Audience reaction: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया ने जीता सबका दिल

Why Cheat India Celebs and Audience reaction: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया आज 18 जनवरी 2019 को सिनेमा घऱों में रिलीज हो चुकी है. इमरान की फिल्म वाय चीट इंडिया को दर्शकों के साथ-साथ सेलिब्रिटी की ओर से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.

Advertisement
Emraan Hashmi starrer Why Cheat India gets fabulous review by critics
  • January 18, 2019 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया आज आज शुक्रवार 18 जनवरी 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देचुकी है. फिल्म वाय चीट इंडिया को लेकर दर्शकों के उत्साह को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है. सौमिक सेन के निर्देशन में बनी फिल्म वाय चीट इंडिया को समीक्षकों से भी ठीक ठाक रिव्यू मिले हैं. इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया भारतीय एजुकेशन सिस्टम में होने वालो घोटालों और परेशानियों पर आधारित है.

जी हां इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया को फिल्म समीक्षकों की तरफ से 3 से लेकर 3.5 स्टार्स तक मिले हैं. फिल्म में इमरान हाशमी का नया अवतार उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया में एजुकेशन सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को बड़े पर्दे पर उभारा गया है. वाय चीट इंडिया में इमरान हाशमी के दमदार डायलॉग भी लोगों को काफी पसंज आ रहे हैं. 

हीरो मैं बनना चाहता नहीं और विलियन बनने का टाईम नहीं…खिलाड़ी हूं बस खेले जा रहा हूं…. वाय चीट इंडिया में इमरान हाशमी का यह डायलॉग भी लोगों के जुबान पर चढ़ रहा है. इसके अलावा वाय चीट इंडिया से एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी ने डेब्यू भी किया है. फिल्म में इमरान हाशमी के अभिनय की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

https://twitter.com/HungamaPoll/status/1085886161766240256

https://twitter.com/AlexMer42252668/status/1085565254598152193

Why Cheat India Movie Review: देश के एजुकेशन सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार पर बेस्ड है इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया

Rangeela Raja Release Date: फिल्म रंगीला राजा कल बॉक्स ऑफिस पर देगी दस्तक, क्या गोविंदा फिर से दिखा पाएंगे अपना कमाल

Tags

Advertisement