Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Why Cheat India Box office Day 1: इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया का ओपनिंग डे कलेक्शन हो सकता है इतना

Why Cheat India Box office Day 1: इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया का ओपनिंग डे कलेक्शन हो सकता है इतना

Why Cheat India Box office Day 1: बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया आज सिनेमाघरों दस्तक दे चुकी है. भारतीय एजुकेशन सिस्टम में होने वाले घोटालों पर आधारित फिल्म वाय चीट इंडिया दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शुक्रवार का अच्छी ओपनिंग कर सकती है.

Advertisement
Why Cheat India Box office Day 1: Emraan hashmi Film why cheat india will be Approx 4 crore on First Day
  • January 18, 2019 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया आज 18 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म वाय चीट इंडिया ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाना शुरू कर दिया है. वाय चीट इंडिया को पब्लिक की ओर से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे है. फिल्म में इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरि दोनों के अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है. वाय चीट इंडिया श्रेया धनवंतरि की डेब्यू फिल्म है. वहीं ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है. 

जी हां फिल्म समीक्षकों का अनुमान है कि वाय चीट इंडिया दर्शकों के दिलों को दिल जीतने में कामयाब हो रही है. वाय चीट इंडिया को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ के आस-पास का बिजनेस कर सकता है. साथ ही यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाय चीट इंडिया ओपनिंग वीकेंड पर 10 करोड़ रुपए तक जुटा चुकी है. इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया का कुल बजट 30 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है. 

वाय चीट इंडिया में इमरान हाशमी और गुरु रंधावा का गाना दारू वर्गी पहले ही यूट्यूब पर हिट साबित हो चुका है. दारू वर्गी सॉन्ग को लोगों ने खूब पसंद भी किया है. बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कंगना रनौत की मणकर्णिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे को क्लैश करने के कारण फिल्म एक हफ्ते पहले ही रिलीज कर दी गई है.

Why Cheat India Celebs and Audience reaction: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया ने जीता सबका दिल

Why Cheat India Team: कपिल शर्मा के शो पर इस हफ्ते इमरान हाशमी अपनी टीम के साथ फिल्म चीट इंडिया का करेंगे प्रमोशन

Tags

Advertisement