Why Cheat India Box Office Collection Day 4: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही धीमी कमाई कर रही हैं. वाय चीट इंडिया का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करीब 7 करोड़ रहा है. हालांकि फिल्म से इमरान हाशमी और गुरु रंधावा का गान दारू वर्गी पहले ही हिट साबित हो चुका है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सीरियल कीसर इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी चाल चलती नजर आ रही हैं. फिल्म वाय चीट इंडिया का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन भी उम्मीद से काफी कम रहा है. वाय चीट इंडिया तीसरे दिन सिर्फ 2. 64 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई है. फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इमरान हाशमी और श्रेया धनवंतरि की फिल्म वाय चीट इंडिया चौथे दिन करीब 3 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है.
दरअसल, इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. फिल्म वाय चीट इंडिया को फिल्म समीक्षकों से 3 स्टार तक मिले थे. इसके अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिले थे. इसके बावजूद फिल्म पर्दे पर लोगों का दिल नहीं जीत पाई है. फिल्म तीसरे दिन रविवार वीकेंड पर भी केवर 2.64 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है. ओपनिंग वीकेंड पर वाय चीट इंडिया का टोटल कलेक्शन सिर्फ 6.80 करोड़ रुपए ही रहा है.
ऐसे में इस हफ्ते फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफर काफी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे भी रिलीज हो रही है. इन दोनों फिल्मों के बीच इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया के कलेक्शन पर काफी असर पड़ सकता है.
#WhyCheatIndia cuts a sorry picture… Witnessed [minimal] growth after a lacklustre start, but not enough to salvage the situation… Fri 1.71 cr, Sat 2.45 cr, Sun 2.64 cr. Total: ₹ 6.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019