Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Why Cheat India Team: कपिल शर्मा के शो पर इस हफ्ते इमरान हाशमी अपनी टीम के साथ फिल्म चीट इंडिया का करेंगे प्रमोशन

Why Cheat India Team: कपिल शर्मा के शो पर इस हफ्ते इमरान हाशमी अपनी टीम के साथ फिल्म चीट इंडिया का करेंगे प्रमोशन

Why Cheat India Arrive Kapil Sharma Show: सीरियल किसर इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया आज रिलीज हो चुकी है. इस मौके पर इस हफ्ते चीट इंडिया की टीम कपिल शर्मा के शो पर इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुचेंगी. इस शो को इस हफ्ते सभी दर्शक देख पाएंगे. इस बात की जानकारी इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा के साथ एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके दी.

Advertisement
Why-Cheat-India-Arrive-Kapil
  • January 18, 2019 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही हैं.इस मौके पर इस हफ्ते चीट इंडिया की टीम कपिल शर्मा के शो परअपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचेगी. इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली है.इस फोटो के माध्यम से उन्होंने सभी दर्शकों को इस हफ्ते कपिल के शो में जाने की बात को स्वीकार किया है.कपिल के शो में पहुंचने से पहले इस शो का प्रोमो भी सोशल साइट पर देखने को मिला था.इस प्रोमों  में कपिल सभी दर्शकों को इमरान के सीरियल किसर की बात करके गुदगुदाने की पूरी कोशिश करते हैं.चीट इंडिया की टीम के साथ का पूरा शो इस हफ्ते ब्रॉडकास्ट होगा.

फिल्म चीट इंडिया के ट्रेलर,पोस्टर,और गानों को दर्शकों ने काफी पसंद  किया था.ऐसे में इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ये फिल्म दर्शकों को कितना पंसद आएगी ये तो इस फिल्म की कमाई पर निर्भर करता है. इस फिल्म के रिलीज से पहले, पहले दिन इस फिल्म से 1 करोड़ की कमाई की संभावना जताई जा रही है.इस हफ्ते गोविंदा की फिल्म भी आज ही रिलीज हो रही है जो इमरान की चीट इंडिया को कड़ी टक्कर दे सकती है. 

https://www.instagram.com/p/Bsww4P0DO9Q/

चीट इंडिया फिल्म से इमरान काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड मेें वापसी कर रहें हैं. इससे पहले इन्होंने विद्या बालन के साथ हमारी अधुरी कहानी फिल्म में अभिनय किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 

Why Cheat India Box office Day 1 Prediction: इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Why Cheat India Movie Review: देश के एजुकेशन सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार पर बेस्ड है इमरान हाशमी की फिल्म वाय चीट इंडिया

https://www.youtube.com/watch?v=UiHdpfWQ5fc

Tags

Advertisement