Bollywood Metoo Movement: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने #MeToo कैपेंन के जरिए अपने साथ हुए यौन शोषण की बात रखी. कंगना रनौत के साथ हुई इस घटना के बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर ने उनके खिलाफ बेबाक बयान दे डाला. सोनम कपूर एक तरफ फेमिनिस्ट होने की बात करती है, और कहती है कि वो औरतों के पक्ष में अपनी राय रखती है. फिर क्यों कंगना रनौत के खिलाफ उनके बोल लड़खड़ा गए. कंगना रनौत बिंदास तरीके से अपनी बात रखती है लेकिन उनकी इन्हीं बातों को क्यों गलत तरीके से लिया जाता है. क्यों कंगना रनौत के समर्थन में आजतक किसी बॉलीवुड सितारें ने अपनी आवाज नहीं उठाई. शायद इसीलिए कंगना रनौत अकेले अपनेदम पर पूरी इंडस्ट्री में अपनी बात रखने का दमखम रखती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Bollywood Metoo Movement: एक्ट्रेस कंगना रनौत आज फिल्मी जगत का जाना माना नाम है. अपने काम और फिल्मों में एक्टिंग के अलावा कंगना रनौत को उनके मुंहफट नेचर यूं कहे की अपनी बात को बिना घूमाए फिराए सीधे रखने के लिए कंगना रनौत जैसा हौसला शायद ही किसी में हो. लेकिन अपने इसी बड़बोलेपन की वजह से कंगना रनौत को इंडस्ट्री में बाकी सितारें आड़े हाथों ले लेते है. हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी फिल्म क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल पर #MeToo कैपेंन के तहत आरोप लगाते हुए कहा था कि विकास बहल ने शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत बर्ताव किया था.
इंडस्ट्री में चल रहे #MeToo कैंपेन के जरिए जब से तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाए है, उस के बाद से बॉलीवुड की ऐसी कई एक्ट्रेसेस निकलकर आई जिन्होंने एक्टर या डायरेक्टर के साथ हुए अपने यौन शोषण का मुद्दा साझा किया. लेकिन जब बात कंगना रनौत की आई तो कंगना रनौत को घेरने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बिना उनका मुद्दा सुने कैसे उन पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर दी.
हालांकि सोनम कपूर का कहना है कि कंगना रनौत जो भी कहती हैं उस पर भरोसा करना मुश्किल होता है. हालांकि वो उनकी कही हुई बातों का सम्मान करती है. ऐसे सम्मान का क्या जिस पर भरोसा करना ही सोनम कपूर के लिए महंगा साबित हो रहा है. कंगना रनौत का बिंदास नेचर उनके फैंस को इसीलिए पंसद है क्योंकि वो अपनी बात बिना किसी डर के सबके सामने बेबाकी से बोलती है. और कई इवेंट में खुद कंगना रनौत भी यह बोल चुकी है उनको किसी बात का डर नहीं है. उन्हें जो लगता है वो खुलेतौर पर डंके की चोट पर कहती है.
फिर चाहे उनके दिए बयान पर विवाद ही क्यों न हो जाए. कंगना रनौत के इस बड़बोलेपन को भी मेरी तरह उनके कई फैंस को भी पंसद आता है. हिमाचल से मुंबई में अपने अभिनय का सपना पूरा करने आई कंगना रनौत ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे है. उनके पीछे किसी गॉडफादर का हाथ नहीं था. लेकिन अपनी पहली फिल्म में ही उन्होंने फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था जो शायद ही आजतक बॉलीवुड की कोई एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म के साथ कर पाई हो.
कंगना रनौत ने जब जब बॉलीवुड में हो रहे भेदभाव पर अपनी खुलकर राय रखती है तब तब सितारों के साथ उनके पंगे होना तय है. शायद इसीलिए ही बॉलीवुड के बड़े बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स कंगना रनौत के साथ काम करने से कतराते है. लेकिन कंगना रनौत के इसी बिंदास बर्ताव को मैं पंसद करती हूं और आपको भी करना चाहिए भले ही इससे आपके आसपास के लोगों को बुरा लगे और वो आपसे बात करना बंद कर दे.
चित्रांगदा सिंह भी यौन शोषण का हो चुकीं हैं शिकार, नाना पाटेकर विवाद पर दिया तनुश्री दत्ता का साथ