मुंबई. 60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को इस साल दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा. आशा पारेख 60 और 70 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करती थी. ऐसे में, अब उनका दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाना उनके हर चाहने वाले के लिए खुशखबरी […]
मुंबई. 60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को इस साल दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा. आशा पारेख 60 और 70 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करती थी. ऐसे में, अब उनका दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाना उनके हर चाहने वाले के लिए खुशखबरी है. 30 सितंबर को आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. आशा जी ने सिनेमा को बहुत कुछ दिया है, बहुत ही कम समय में ये बॉलीवुड की सबसे चहेती अभिनेत्री बन गई थी. आइए आज आपको आशा पारेख के जीवन से जुड़े कुछ ख़ास किस्से बताते हैं:
आशा पारेख को आज कौन नहीं जानता है, लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें कोई नहीं जानता था, मात्र दस साल की उम्र में उन्होंने सिनेमा जगत में कदम रख दिया था. उन्होंने 95 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है.
इस साल आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, इस बारे में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी कि इस साल 30 सितंबर को आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
सत्तर के दशक में आशा पारेख को नासीर हुसैन के लव अफेयर के चर्चे होने लगे थे, नसीर हुसैन ने ही आशा पारेख की फिल्म “दिल देके देखो” का निर्देशन किया था, कहा जाता है आशा पारेख मन ही मन नसीर हुसैन से बेहद मोहब्बत करती थी. लेकिन नसीर हुसैन तब शादीशुदा थे, इसीलिए दोनों की शादी नहीं हो सकी थी. एक इंटरव्यू के दौरान आशा पारेख ने इस बारे में कहा था कि वो नहीं चाहती थीं कि नासिर हुसैन कभी भी अपने परिवार से अलग हों, इसलिए उन्होंने कभी उनसे शादी नहीं की.
आशा पारेख से जब शादी नहीं करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें शादी नहीं करने का मलाल तो है, लेकिन उन्हें लगता है कि यही होना लिखा था इसलिए ऐसा ही हुआ.
Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है