मुंबई: बॉलीवुड की ग्रैंड वेडिंग्स हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च करने वाली इन बॉलीवुड की शादियों पर सभी की निगाहें होती हैं। हालांकि इस सबके बीच एक एक्टर ऐसे भी है, जो अरबों के मालिक होते हुए भी महंगी शादियों से घबराते हैं। हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान की, जो केवल एक स्टार ही नहीं, बल्कि पटौदी के शाही परिवार के वारिस भी हैं।
सैफ अली खान ने खुद कपिल शर्मा के शो पर बताया कि महंगी शादियों का विचार उनके लिए बेहद डरावना है। उन्होंने कहा, मेरे लिए महंगी शादी बहुत ही डरावनी है। सैफ ने अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ शादी के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वे दोनों चाहते थे कि उनकी शादी लो प्रोफाइल हो और केवल करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया जाए। हालांकि कपूर परिवार से होने के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो पाया।
सैफ ने मज़ाकियां अंदाज में कहा कि अगर वे क्लोज लोगों की लिस्ट बनाते हैं, तो भी उसमें 200 लोग शामिल हो जाते हैं। आगे उन्होंने इस घबराहट का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनके चार बच्चे हैं और इस वजह से महंगी शादियों के विचार से वह हिचकिचाते हैं।
सैफ की दूसरी शादी करीना कपूर के साथ 2012 में हुई थी, जबकि इससे पहले उन्होंने 2004 में अमृता सिंह से तलाक लिया था। करीना और सैफ के दो बेटे, तैमूर और जहांगीर हैं, जबकि अमृता के साथ सैफ के दो बच्चे, सारा और इब्राहिम हैं। इस कारण अगर सैफ के चारों बच्चे महंगी शादी की डिमांड करते है तो उनकी चिंता और भी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में सिंगल को मिला शादी प्रस्ताव, बांटी गई फ्री बोतलें
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…