मुंबई: कोरोना के बाद से बॉलीवुड की कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि पठान, ब्रह्मास्त्र, पठान और दृश्यम-2 जैसी कुछ ब्लॉकबस्टर फ़िल्में भी रही हैं। वहीं अब लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर सलमान ने अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के दबंग खान उर्फ़ सलमान खान ने क्या कहा है।
बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर सलमान खान ने कहा कि ‘फिल्म मेकर गलत कंटेंट बना रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान कहते हैं कि मैं लंबे समय से ये कह रहा हूं कि हमारी हिंदी फिल्मे फ्लॉप हो रही है.. अगर गलत मूवी बनाओगे तो कैसे हिट होगी? आज के फिल्म मेकर की भारत के बारे में अलग समझ है। हां जिन फिल्म मेकर्स से मिला हूं और जिनके साथ मैंने बातचीत की है वे बहुत अच्छे हैं। वो इस तरह का कंटेंट तैयार करते रहते हैं।
एक अवॉर्ड शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाईजान से हिंदी सिनेमा के नए उभरते हुए कलाकारों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- वे सभी बहुत मेहनत करते हैं। सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और गोल पर फोकस कर रहे हैं। इसके आगे वो कहते हैं कि हम पांच एंटी आसानी से छोड़ने वाले नहीं है। इन पांच में शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन का नाम शामिल है। हम उनके पैसे के लिए रन करके देंगे। हम उन्हें थका देंगे, वैसे भी हम लोगों की तस्वीरें चलती है।
जब हम कीमत बढ़ा देते हैं तो उस चक्कर में वो भी प्राइस बढ़ा देंते हैं, क्यों भाई, हम अपनी सक्सेस के बाद फीस को हाईक कर रहे है। अब इससे मुकाबला करने के लिए जब हम फिल्मों के लिए मौजूद नहीं होते तो ये लोग भी अपनी फीस बढ़ा लेते हैं।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग ख़त्म कर चुके हैं। वहीं अभिनेता ‘टाइगर-3’ पर भी काम कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में कैटरीना कैफ नजर आएंगी। बात करें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की तो ये मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। ख़बरों की मानें तो फिल्म की कास्ट में मुख्य रूप से साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों को कास्ट किया गया है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…