नई दिल्ली: कई बार फ़िल्मी सितारें ऐसी चीज़ें कर देते हैं जिससे उनकी इमेज को ख़तरा हो जाता है. क्योंकि फ़िल्मी दुनिया की इन हस्तियों को रोल मॉडल माना जाता है. इसी वजह से इनकी हरकतों पर सभी की नज़रें बनी रहती है. इस वजह से कई बार ये सितारें मुश्किलों में पड़ जाते हैं. बीते दिनों ऐसा ही हुआ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बिग बच्चन यानी अमिताभ बच्चन के साथ.
दरअसल बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी जिसमें वह बाइक पर दिखाई दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था. इसी तरह से अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करते नज़र आई थीं. इसी कड़ी में मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा को सवारी करवाने वाले बाइक राइडर्स का चालान जारी किया था. इसमें देखने वाली बात ये है कि अमिताभ बच्चन का चालान अनुष्का शर्मा की तुलना में कम कटा था. इसके पीछे की क्या वजह थी आइए जानते हैं.
बता दें, अनुष्का शर्मा का 10,500 रुपये का चालान काटा गया था तो अमित जी का 1000 रुपये का. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के ट्वीट पर नज़र डालें तो पता चलता है कि अनुष्का शर्मा पर महाराष्ट्र व्हीकल एक्ट के सेक्शन 129/194(D), सेक्शन 5/180 और सेक्शन 3(1) 181 के तहत कार्रवाई की गई है. दूसरी ओर अमिताभ बच्चन पहले ही अपने ब्लॉग में साफ़ कर चुके थे कि उन्होंने केवल तस्वीर के लिए बाइक पर तशरीफ़ रखी थी वह सवारी के लिए बाइक पर नहीं बैठे थे. इसे देखते हुए उनका काफी कम चालान काटा गया है.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…