Advertisement

खुलासा! इसलिए टूटी थी Abhishek और Karishma की सगाई

नई दिल्ली : बी टाउन में कई जोड़ियां बनीं और बिगड़ी हैं. एक समय था जब छोटे बच्चन यानी अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का अफेयर भी लाइमलाइट में था. खबरें तो ये भी थी कि दोनों ने चोरी छिपे सगाई भी कर ली है. हालांकि कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की सगाई टूट गई […]

Advertisement
  • November 22, 2022 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बी टाउन में कई जोड़ियां बनीं और बिगड़ी हैं. एक समय था जब छोटे बच्चन यानी अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का अफेयर भी लाइमलाइट में था. खबरें तो ये भी थी कि दोनों ने चोरी छिपे सगाई भी कर ली है. हालांकि कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की सगाई टूट गई लेकिन इस बात का ज़िक्र ना तो कपूर परिवार ने किया और ना ही बच्चन परिवार ने. इसके बाद साल बीत गए ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू बन गईं और ये मामला शांत हो गया. लेकिन आज कई सालों बाद अभिषेक और करिश्मा के अफेयर के बारे में की नया खुलासा हुआ है. ये खुलासा फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने किया है.

बातचीत में सुनील ने बताया सच

दरअसल हाल ही में फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने एक समाचार चैनल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर के रिश्ते के टूटने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने इस बात को सच बताया है. जहां दर्शन के मुताबिक़ 2000s में करीब 5 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों की सगाई भी हुई थी लेकिन सगाई टूट गई थी. बता दें, सुनील दोनों स्टार्स के साथ 2000 में फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया’ में काम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने दोनों स्टार्स की इक्वेशन को करीब से नोटिस किया था. रिलीज़ होने के बाद ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी और दोनों कलाकारों के बीच रिश्ता भी ख़त्म हो गया था.

खुला राज

इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने बताया कि अभिषेक-करिश्मा का रिश्ता सच था. दोनों शादी करने वाले थे और सुनील ने खुद करिश्मा-अभिषेक की सगाई को अटेंड किया था. लेकिन शूटिंग के दौरान सुनील को कभी अभिषेक और करिश्मा मेड फॉर इच अदर नहीं लगे. जहां दोनों फिल्म के सेट पर हमेशा लड़ते रहते थे. सुनील बताते हैं- वे मेड फॉर ईच अदर टाइप नहीं थे और हमेशा झगड़ते रहते थे. शायद कुछ लोग ऐसे ही होते हैं होंगे मैं तो हमेशा हैरान होता था कि कैसे ये सच में एक दूसके के लिए बने हैं? हालांकि अभिषेक स्वीट हैं और करिश्मा भी अच्छी हैं लेकिन शायद किस्मत ने उन दोनों के लिए कुछ और ही सोचा हुआ था. खैर, इस समय दोनों स्टार अपनी लाइफ में सेटल हैं.

Advertisement