मुंबई: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। आलिया इस फिल्म में वह अभिनेता वेदांग रैना के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इसी बीच आलिया का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की जमकर तारीफ की थी। आलिया ने इब्राहिम को बेहद क्यूट और प्यारा इंसान बताया था।
बता दें, यह इंटरव्यू 2022 में कॉफी विद करण शो का है, जब आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। बातचीत के दौरान आलिया ने इब्राहिम की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब तक मिले सबसे क्यूट इंसान हैं। आलिया ने इब्राहिम को सबसे प्यारे व्यक्ति बताया और कहा कि उनका स्वभाव बहुत ही अच्छा है।
इतना ही नहीं इंटरव्यू के दौरान आलिया ने इब्राहिम अली खान का एक मैसेज भी पढ़कर सुनाया, जिसमें इब्राहिम ने आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके काम की प्रशंसा की थी। मैसेज पढ़ते हुए आलिया ने कहा, “इब्राहिम ने लिखा कि गंगू के रूप में आप बेहद शानदार लग रही थी और रानी के रूप में आपको देखना बेहद दिलचस्प था। आगे मैसेज में लिखा था कि यह कहना सही होगा कि आप किसी भी किरदार में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाल लेती हैं। आप देश की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री हैं।”
इब्राहिम के इस क्यूट और प्यारे मैसेज को सुनकर रणवीर सिंह और करण जौहर जोर से हंस पड़े। वहीं आलिया के बिजी शेड्यूल पर मजाक करते हुए रणवीर ने कहा, “आपका ज़िन्दगी तो जेफ बेजोस से भी ज्यादा बिजी हैं।” यह बात सुनकर सभी एक बार फिर से हंसने लगे. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 11 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं रणवीर सिंह हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं और जल्द ही वह सिंघम अगेन और डॉन 3 में नजर आएंगे। इब्राहिम अली खान भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ अपनी फिल्म सरजमीन की शूटिंग पूरी कर ली है।
यह भी पढ़ें: Review: ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कहानी का खुलेगा राज़, कौन है कातिल जान आप भी होंगे हैरान
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…