नई दिल्ली : 78 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बेबी तबस्सुम इस दुनिया को अलविदा कह गईं. शुक्रवार उन्हें कार्डियेक अरेस्ट आया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी. दो बार अटैक आने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 21 नवंबर को मुंबई में उनकी प्रार्थना सभा है. […]
नई दिल्ली : 78 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बेबी तबस्सुम इस दुनिया को अलविदा कह गईं. शुक्रवार उन्हें कार्डियेक अरेस्ट आया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी. दो बार अटैक आने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 21 नवंबर को मुंबई में उनकी प्रार्थना सभा है.
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तबस्सुम ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें बेबी तबस्सुम भी कहा जाता था. साल 1944 में जन्मी तबस्सुम ने 1947 में काम करना शुरू कर दिया था. उनके पिता आयोध्यानाथ सचदेव एक स्वतंत्रता सैनानी थे और मां असगरी बेगम थीं. वो भी एक स्वतंत्रता सैनानी के साथ-साथ पत्रकार और लेखिका भी थीं. तबस्सुम के पिता ने उनकी मां के धर्म को ध्यान में रखते हुए उन्हें ये नाम दिया. लेकिन उनके पिता धर्म को ध्यान में रखते हुए उनकी माँ ने तबस्सुम का नाम किरण बाला रखा था. साल 1960 में उन्होंने कल्ट क्लासिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में भी देखा गया.
भारतीय टेलीविजन के पहले टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ को तबस्सुम ने ही होस्ट किया था. ये शो 21 सालों तक (1972 से 1993 तक) चला जिसमें तबस्सुम ने ढेरों स्टार्स के इंटरव्यू लिए. ये शो काफी पॉपुलर हुआ और इसे खूब प्यार मिला. बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर उन्होंने साल 1985 में अपनी पहली फिल्म रिलीज की थी. इस फिल्म में उन्होंने जॉनी लीवर को पहली बार स्क्रीन पर प्रस्तुत किया. फिल्म थी ‘तुम पर हम कुर्बान’ जिसने सिनेमा को जॉनी लीवर जैसे महान कॉमेडियन दिया.
बेहद कम लोग जानते हैं कि तबस्सुम ने ‘रामायण’ फेम एक्टर अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल से शादी की थी. उनके बेटे का नाम होशांग गोविल है. होशांग ने भी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाया जहां उन्हें फिल्म ‘तुम पर हम कुर्बान’ में देखा गया. ‘करतूत’ और ‘अजीब दास्तां है ये’ सीरियल में भी वह काम कर चुके हैं. साल 2009 में होशांग की बेटी और तबस्सुम की पोती खुशी ने फिल्म ‘हम फिर मिले ना मिले’ से अपना डेब्यू किया था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव