नई दिल्ली : लंबे समय बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े स्टार्स की फिल्मों के बीच टकराव देखने को मिला. जहां इस बार अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु का क्लैश अजय देवगन की फिल्म थैंकगॉड के साथ हुआ. दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे. 25 अक्टूबर को दोनों फिल्में सिनेमा घरों में प्रवेश कर चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अधिक कलेक्शन कर ये बाजी मार ली है.
ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल के अनुमान की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ ओपनिंग डे पर ₹15 से ₹17 करोड़ के बीच का बिज़नेस कर सकती है. वहीं अजय देवगन, रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ का कलेक्शन 10 से 12 करोड़ के बीच ही रहेगा. हालांकि ये बस अनुमान है अभी असल आंकड़े आने बाकी हैं. आगे सुमित काडेल ने ट्वीट कर बताया है कि दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग कम रही. दरअसल ऐसा देश के सबसे बड़े हॉलिडे की वजह से हो सकता है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि स्पॉट बुकिंग के मामले में दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन करेंगी. फिलहाल दोनों फिल्मों की रिव्यु की बात करें तो अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड विवादों में फंसती नज़र आ रही है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
हालांकि एक अनुमान ये भी कहता है की फैमिली कॉमेडी होने की वजह से अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड को अधिक पसंद किया जा सकता है. फिलहाल विशेषज्ञों की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म को ही आगे बताया जा रहा है. बता दें, अक्षय कुमार इसी साल अपनी एक और फिल्म का क्लैश झेल चुके हैं. जहां बीते दिनों उनकी फिल्म रक्षाबंधन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से भिड़ी थी. दोनों ही फिल्मों ने कुछ खास प्रदर्शन तो नहीं किया था लेकिन दोनों फिल्मों में से अक्षय की फिल्म का कलेक्शन काम रहा था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…