नई दिल्ली : रैपर और मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह के गानों के बिना डीजे का कोई मतलब नहीं है. उनके गाने बजते ही लोग नाचने लगते हैं. फिर चाहे वो ‘लुंगी डांस’ हो या ‘आज ब्लू है पानी-पानी’. इंडस्ट्री को सुपरहिट गाने देने वाले हनी सिंह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी चर्चा में रहे हैं. एक वक्त बुलंदियों पर पहुंचने वाले सिंगर को पता भी नहीं चला कि कब एक बुरी आदत ने उन्हें फर्श पर ला दिया. हनी की हालत ऐसी हो गई थी कि वो अपने ही कमरे में कैद हो गए थे. वो अपनी पत्नी को भी भूल गए थे और इतने डरे हुए थे कि दरवाजा खोलकर नहाते थे.
हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक वक्त ऐसा भी आया जब वह ढाई साल तक अपने घर से बाहर नहीं निकले और डेढ़ साल तक कमरे से बाहर नहीं निकले. हनी सिंह ने बताया कि जब लोग कहते हैं कि कोविड में लॉकडाउन के दौरान वह 3 महीने तक घर से बाहर नहीं निकले तो मुझे हैरानी होती है क्योंकि मैंने डेढ़ साल कमरे में ही बिताए थे.
हनी सिंह ने बताया कि एक समय ऐसा आया था जब वह इतना डर गया था कि जब नहाता भी था तो अपने कमरे का दरवाजा खुला रखकर नहाता था। मैं बहुत डर गया था। मेरे मन में 30 सेकंड में 30 हजार गंदे विचार आते थे। मैं अपने परिवार और पत्नी को भी भूल गया था। हालत इतना खराब हो गया तह कि में मां-बाप, पत्नी सब को भूल गया था।
हालत इतनी खराब हो गई थी कि डॉक्टरों ने हार मान ली थी कि अब यह ऐसे ही रहेगा। हनी सिंह ने बताया कि मैं 5 साल में इतना बोलता था कि मैं सिर्फ हां या ना में जवाब देता था। यह 5 साल तक चलता रहा और 7 डॉक्टरों की टीम ने मेरा इलाज किया जिन्होंने हार मान ली थी और कह दिया था कि अब यह ऐसे ही रहेगा, खाएगा और सोएगा।
हनी सिंह ने बताया कि उसे बाइपोलर डिसऑर्डर था जिसमें झूठी कल्पना होती है जो बहुत गंदी होती है। हनी ने बताया कि हशीश, मारिजुआना और शराब की वजह से उन्हें यह बीमारी हुई थी। हालांकि आज यो यो हनी सिंह बिल्कुल ठीक हैं और अपने गानों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें :-
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता, आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती है
अगर अनिल कपूर बीवी सुनीता की ये शर्त नहीं मानते तो रह जाते उम्रभर कुंवारे
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…