नई दिल्ली : बॉलीवुड आज अपनी फिल्मों के लिए तो जाना ही जाता है साथ ही एक शब्द इससे चिपका हुआ है. वो है भाई भतीजावाद यानी नेपोटिज़्म. अक्सर बॉलीवुड पर अपने परिवार वालों को पहले चान्स देने का इलज़ाम लगता आया है. हालांकि इतनी बड़ी इंडस्ट्री में कई ऐसे चेहरे देखने को मिल जाते […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड आज अपनी फिल्मों के लिए तो जाना ही जाता है साथ ही एक शब्द इससे चिपका हुआ है. वो है भाई भतीजावाद यानी नेपोटिज़्म. अक्सर बॉलीवुड पर अपने परिवार वालों को पहले चान्स देने का इलज़ाम लगता आया है. हालांकि इतनी बड़ी इंडस्ट्री में कई ऐसे चेहरे देखने को मिल जाते हैं जो बाहरी हैं. यानी इंडस्ट्री में उनका कोई गॉड फादर, या फादर नहीं है. लेकिन कई बार दर्शकों से ये गलती हो जाती है और वह बॉलीवुड के किसी रिश्तेदार को आउटसाइडर समझ लेते हैं. आइए आज जानते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में जो आपस में रिश्तेदार हैं.
रणवीर सिंह और सोनम कपूर इस लिस्ट में सबसे पहले आते हैं. बेहद कम लोग जानते हैं कि दोनों स्टार्स आपस में रिश्तेदार हैं. जी हां! दरअसल रणवीर और सोनम के बीच कजिन का रिश्ता है. रणवीर की दीदी और सोनम की नानी दोनों बहनें थीं.
बेहद कम लोग इस बात को जानते होंगे कि बॉलीवुड की छमछम गर्ल, श्रद्धा कपूर और स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी आपस में रिश्तेदार हैं. दरअसल श्रद्धा के दादा जी और लता मंगेश्कर आपस में कजिन थे. ऐसे में श्रद्धा उनकी भतीजी थीं.
मोहनिश बहल और अभिनेत्री काजोल (Kajol) का आपस में कजिन का रिश्ता है. ऐसे में मोहनिश और अजय आपस में साले-जीजा का रिश्ता रखते हैं. बता दें, काजोल की मां तनुजा और नूतन सगी बहनें हैं.
पाकिस्तानी सिंगर अली जफर और आमिर खान के बीच भी एक रिश्ता है. दरअसल अली ने Aamir khan की दूर की कजिन आयशा फाजिल से शादी की है. ऐसे में आमिर खान उनके साले हुए.
इसके अलावा दिलीप कुमार, अयूब खान के चाचा हैं. अयूब के पिता नासिर खान दिलीप कुमार के भाई हैं. आपको बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान है.