फ़िल्म इंडस्ट्री में परिवार से जुड़े सितारों को लॉन्च करना कोई नई बात नहीं है। कई सितारे अपने रिश्तेदारों और बच्चों को बड़े पर्दे पर मौका देते हैं। नगमा की बहन ज्योतिका, जिन्हें तमिल सिनेमा की सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता है, सुपरस्टार सूर्या की पत्नी हैं।
मुंबई: फ़िल्म इंडस्ट्री में परिवार से जुड़े सितारों को लॉन्च करना कोई नई बात नहीं है। कई सितारे अपने रिश्तेदारों और बच्चों को बड़े पर्दे पर मौका देते हैं। इसी कड़ी में सीनियर अभिनेत्री नगमा और उनकी बहनों का नाम भी शामिल है। नगमा की दो बहनें भी फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं, जिनमें से एक आज भी एक बहन बैक तो बैक फ़िल्में दे रही है तो एक स्टार अभिनेता की पत्नी हैं।
नगमा की बहन ज्योतिका, जिन्हें तमिल सिनेमा की सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता है, सुपरस्टार सूर्या की पत्नी हैं। वहीं उनकी सबसे छोटी बहन रोशिनी भी अभिनय कर चुकी हैं लेकिन अब एक गृहिणी के रूप में अपनी जिंदगी बिता रही हैं। नगमा, ज्योतिका और रोशिनी तीनों तमिलनाडु से हैं। हालांकि इन तीनों ने तमिल और तेलुगू फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।
एक खास बात यह है कि इन तीन बहनों ने तेलुगू सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी के साथ काम किया है। बता दें चिरंजीवी को इन तीनों बहनों के साथ स्क्रीन साझा करने वाले इकलौते अभिनेता है, जिन्होंने अपनी इंडस्ट्री में अनोखी पहचान बनाई है.
नगमा और चिरंजीवी की जोड़ी 90 के दशक में सुपरहिट रही। दोनों ने रिक्शावाडु, घराना मोगुड्डु और मुग्गुरु मोनागालु जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं। इसके बाद, 1997 में रोशिनी ने चिरंजीवी के साथ मास्टर में अभिनय किया। वहीं 2003 में ज्योतिका ने ठागूर में चिरंजीवी के साथ काम किया। खास बात यह है कि चिरंजीवी के साथ तीनों बहनों की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं।
नगमा, ज्योतिका और रोशिनी ने अपने-अपने समय में इंडस्ट्री में पहचान बनाई। हालांकि ज्योतिका आज भी एक्टिव हैं और साउथ सिनेमा की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं। बता दें एक्टिंग के अलावा नगमा राजनीति में भी सक्रिय रही हैं। वहीं चिरंजीवी और इन बहनों की जोड़ी तेलुगू सिनेमा के इतिहास में एक यादगार चैप्टर है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों में बर्फबारी, तापमान में गिरावट, जानें कैसा है आज आपके शहर का मौसम