बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की बॉयोपिक संजू को रिलीज हुए 4 दिन हो गये हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. संजू में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर कर रहे हैं. संजू ने रिलीज के पहले दिन ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. संजू रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म में हर तरह रणबीर कपूर के अभिनय की तारिफ हो रही है.
इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त के दोस्त कमली का रोल प्ले करने वाले विकी कौशल की भी काफी तारिफ हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं संजय दत्त की असली जिंदगी में यह दोस्त ‘कमली’ कौन है? विकी कौशल फिल्म ‘मसान’ और ‘राजी’ में शानदार अभिनय कर फैंस का दिल जीत चुके हैं. विकी कौशल संजू में कमलेश कन्हैयालाल उर्फ कमली का रोल प्ले कर रहे हैं.
यह करैक्टर संजय दत्त के रियल लाइफ दोस्त परेश घेलानी का है. परेश यूएस में रहते हैं. खबरों की माने तो विकी कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, वह एक बार परेश घेलानी से मिले थे. परेश पहले अमेरिका में रहते थे लेकिन अब वह लॉस ऐंजिलिस में रहते हैं. खबरों की माने तो घेलानी की अमेरिका में मून एक्सप्रेस, एक्सप्राइज और रैडिम्यून नाम की कंपनी है. बता दें कि फिल्म संजू में परोश का निकनेम ‘कमली’ दिखाया गया लेकिन असल में उनका नाम ‘परया’ है.
संजय दत्त अपने जवानी के दिनों में परेश से न्यूयॉर्क में मिले थे और दोनों की दोस्ती तभी से चली आ रही है. परेश हमेशा से संजू के अच्छे बुरे समय में उनके साथ नजर आये हैं. फिल्म संजू में दिखाया गया है कि परेश की मुलाकात संजू से नरगिस दत्त की बिमारी के समय होती है. परेश खुद नरगिस दत्त के फैन हैं. परेश स्वभाव से शर्मिले है और वह लाइमलाइट में आने से बचते हैं. परेश की माने तो वह संजय दत्त को अपने बड़े भाई के जैसे मानते हैं और उनका साथ देते हैं.
परेश घेलानी और संजय दत्त
रणबीर कपूर की लॉटरी लगी, संजू ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक, दो नहीं बल्कि पूरे 5 रिकॉर्ड तोड़े
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…