Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन है संजय दत्त का दोस्त परेश घेलानी जो रणबीर कपूर की संजू में कमली के नाम से हो रहा मशहूर ?

कौन है संजय दत्त का दोस्त परेश घेलानी जो रणबीर कपूर की संजू में कमली के नाम से हो रहा मशहूर ?

संजय दत्त की रियल लाइफ पर बनी फिल्म संजू रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सगातार धमाल मचा रही है. फिल्म ने अब तक 145 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. संजू में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. रणबीर के अभिनय को हर तरफ सराहया जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त के दोस्त कमली का रोल विक्की कौशन प्ले कर रहे हैं. जानिए कौन है ये कमली.

Advertisement
Who-is-Sanjay-Dutt’s-best-friend-in-Sanju.-It-is-not-Paresh-Ghelani
  • July 3, 2018 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय दत्त की बॉयोपिक संजू को रिलीज हुए 4 दिन हो गये हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. संजू में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर कर रहे हैं. संजू ने रिलीज के पहले दिन ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. संजू रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म में हर तरह रणबीर कपूर के अभिनय की तारिफ हो रही है.

इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त के दोस्त कमली का रोल प्ले करने वाले विकी कौशल की भी काफी तारिफ हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं संजय दत्त की असली जिंदगी में यह दोस्त ‘कमली’ कौन है? विकी कौशल फिल्म ‘मसान’ और ‘राजी’ में शानदार अभिनय कर फैंस का दिल जीत चुके हैं. विकी कौशल संजू में कमलेश कन्हैयालाल उर्फ कमली का रोल प्ले कर रहे हैं.

यह करैक्टर संजय दत्त के रियल लाइफ दोस्त परेश घेलानी का है. परेश यूएस में रहते हैं. खबरों की माने तो विकी कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, वह एक बार परेश घेलानी से मिले थे. परेश पहले अमेरिका में रहते थे लेकिन अब वह लॉस ऐंजिलिस में रहते हैं. खबरों की माने तो घेलानी की अमेरिका में मून एक्सप्रेस, एक्सप्राइज और रैडिम्यून नाम की कंपनी है. बता दें कि फिल्म संजू में परोश का निकनेम ‘कमली’ दिखाया गया लेकिन असल में उनका नाम ‘परया’ है.

संजय दत्त अपने जवानी के दिनों में परेश से न्यूयॉर्क में मिले थे और दोनों की दोस्ती तभी से चली आ रही है. परेश हमेशा से संजू के अच्छे बुरे समय में उनके साथ नजर आये हैं. फिल्म संजू में दिखाया गया है कि परेश की मुलाकात संजू से नरगिस दत्त की बिमारी के समय होती है. परेश खुद नरगिस दत्त के फैन हैं. परेश स्वभाव से शर्मिले है और वह लाइमलाइट में आने से बचते हैं. परेश की माने तो वह संजय दत्त को अपने बड़े भाई के जैसे मानते हैं और उनका साथ देते हैं.

परेश घेलानी और संजय दत्त

Sanju Box Office Collection Day 5 LIVE Updates: 200 करोड़ के करीब पहुंच सकता है रणबीर कपूर की संजू का कलेक्शन

रणबीर कपूर की लॉटरी लगी, संजू ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक, दो नहीं बल्कि पूरे 5 रिकॉर्ड तोड़े

Tags

Advertisement