Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी कौन, जिसने एक्ट्रेस पर लगाए जान से मारने के आरोप

रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी कौन, जिसने एक्ट्रेस पर लगाए जान से मारने के आरोप

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने मशहूर शो ‘अनुपमा’ को लेकर अक्सर चर्चा का हिस्सा बनी रहती है. हालांकि इस बार शो को लेकर नहीं बल्कि उनकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है. बता दें सोशल मीडिया पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा […]

Advertisement
Rupali ganguly Step daughter, Anupamaa Actress, Esha Verma viral post
  • November 4, 2024 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपने मशहूर शो ‘अनुपमा’ को लेकर अक्सर चर्चा का हिस्सा बनी रहती है. हालांकि इस बार शो को लेकर नहीं बल्कि उनकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है. बता दें सोशल मीडिया पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा ने रुपाली पर जान से मारने जैस कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पोस्ट के बाद ईशा ने एक नया बयान भी जारी किया, वहीं रुपाली के पति अश्विन के.वर्मा ने भी इस मामले पर सफाई दी है।

ईशा: अपने बस में करने के लिए खिलाई दवाईयां

वायरल हो रहे पोस्ट में ईशा ने दावा किया कि 12 साल पहले उनके पिता अश्विन के. वर्मा का रुपाली के साथ अफेयर था। ईशा ने रुपाली पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पिता को उनसे और उनकी बहन से अलग कर दिया और कई बार उनसे संपर्क करने पर उन्हें जान से मारने धमकियां दीं। ईशा का यह भी कहना है कि रुपाली ने उनके पिता को बस में करने के लिए कुछ दवाइयों का इस्तेमाल किया, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने इस घटना की तुलना रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत मामले से भी की थी।

Rupali Ganguly  Step daughter Esha Verma

इस पुराने पोस्ट के वायरल होने के बाद ईशा ने एक नया पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके पिता और रुपाली गांगुली इन आरोपों को झूठा बता सकते हैं. इसके साथी उन्होंने यह भी कहा वह मानती हैं कि उनके जवाब न देने के पीछे सच्चाई का डर हो सकता है।

Esha Verma latest Post about Rupali Ganguly

रुपाली के पति ने दी मामले पर सफाई

मामले में अपनी सफाई देते हुए अश्विन के. वर्मा ने कहा, “मेरी पहली शादी से दो बेटियां हैं और रुपाली से मेरा रिश्ता ईमानदारी पर आधारित है। मैं जानता हूं कि तलाक का बच्चों पर गहरा असर पड़ता है और मेरी छोटी बेटी ईशा उस दर्द से अब तक बाहर नहीं निकल पाई है।” अश्विन ने यह भी बताया कि उनकी दूसरी शादी में कई समस्याएं थीं, जिनके कारण वह टूट गई. इसका रुपाली से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं अपनी पत्नी और बच्चों का अच्छा ही चाहता हूं।”

Rupali Ganguly Husband Ashwin K Verma Clarification

अश्विन के इस बयान से साफ है कि ईशा की मां उनकी दूसरी पत्नी थीं और रुपाली उनकी तीसरी पत्नी हैं। वहीं साल 2021 में ईशा ने अपने पिता और सौतेली मां रुपाली के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की थी. इसमें तीनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें: तब्बू के साथ बॉलीवुड के इस बड़े एक्टर ने की जबरदस्ती, हाथ खींचकर जबरन…

Advertisement