मुंबई. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव गुरुवार को पंचतत्वों में विलीन हो गए, हर कोई राजू की मौत से गम में हैं. लोगों को अब तक ये विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उनका सबसे पसंदीदा सितारा वाकई एक तारा बन गया है. कॉमेडी जगत में गजोधर भैया का जो नाम था, रुतबा था, उसके सपने लाखों कॉमेडियंस देखते होंगे, पर राजू श्रीवास्तव एक ही थे और रहेंगे. 21 सितंबर को राजू ने अंतिम साँसे ली, अब राजू तो इस दुनिया से चले गए लेकिन अपने पीछे फैंस और परिवार को जिंदगीभर का गम दे गए. सोशल मीडिया पर लोग कॉमेडियन को याद कर उदास हो रहे थे, लेकिन इसी बीच एक ऐसा विवादित कमेंट आया जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. ये कमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, रोहन जोशी नाम के एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर राजू की मौत पर कमेंट कर लिखा कि, “ये तो होना ही था, उन्हें उनके कर्मों का फल मिला है.”
रोहन जोशी के स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, उन्होंने राजू के निधन पर दुख जताने की बजाय बहुत ही असंवेदनशील बात लिख दी, इस बात पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सूना रहे हैं. दरअसल, यूट्यूबर अतुल खत्री ने राजू को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट लिखा था और उसी पोस्ट पर रोहन जोशी ने कमेंट करते हुए राजू के लिए रोष जाहिर किया. रोहन ने राजू श्रीवास्तव की मौत को कर्मा बताया और कमेंट के आखिर में ऐसी बात लिख दी जिसने राजू के फैंस के दिल को चीर दिया. रोहन ने लिखा कि चलो छुटकारा तो मिला! अब उनके इस असंवेदनशील कमेंट पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. लोगों ने उन्हें इतना सुनाया कि अंत में उन्होंने कमेंट ही डिलीट कर दिया.
रोहन जोशी ने लिखा था- हमने एक चीज़ नहीं खोई है, अब चाहे ये कर्मा था चाहे रोस्ट था या न्यूज में कोई कॉमेडी, राजू श्रीवास्तव ने स्टैंडअप की नई लहर शुरू होने के बाद नए कॉमिक्स के खिलाफ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वे हर वक्त अपकमिंग आर्ट फॉर्म के खिलाफ न्यूज चैनल पर बोला करते थे, इसे ऑफेंसिव कहते थे क्योंकि उन्हें ये स्टाइल समझ नहीं आता था, उन्होंने राजू को लेकर लिखा भले ही उन्होंने कुछ अच्छे जोक्स बोले होंगे लेकिन वे कॉमेडी की स्प्रिट के बारे में कुछ नहीं जानते थे. चलो अब छुटकारा तो मिला.
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…