Inkhabar logo
Google News
कौन हैं राचेल गुप्ता, जो मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनने वाली पहली भारतीय बनीं?

कौन हैं राचेल गुप्ता, जो मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज पहनने वाली पहली भारतीय बनीं?

नई दिल्ली: भारत की राचेल गुप्ता ने ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ का खिताब जीत लिया है. रेचेल ने जीत का ताज अपने सिर पर रखकर इतिहास रच दिया है. वह ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. 2013 में शुरू हुई इस प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में किया गया था जिसमें 70 देशों ने हिस्सा लिया था. 25 अक्टूबर को ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ की घोषणा की गई जिसमें रेचल गुप्ता ने बाजी मारी. रेचेल को पिछले साल की ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ विजेता लूसियाना फस्टर ने ताज पहनाया. 20 साल की रेचेल ने इस ताज के साथ एक खास उपलब्धि हासिल की है. 11 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भारत ने ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ का खिताब जीत लिया है.

कौन हैं राचेल गुप्ता?

‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ विजेता रेचल गुप्ता पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं। यह पहली बार नहीं है कि रेचेल गुप्ता ने कोई सौंदर्य प्रतियोगिता जीती है। इससे पहले साल 2022 में वह ‘मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड’ रह चुकी हैं. वह एक मॉडल हैं और अपने मॉडलिंग करियर के अलावा वह एक उद्यमी भी हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. रेचेल के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

रेचेल गुप्ता ने लिखा-

रेचेल गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ के मंच से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘हमने ये किया! हमने भारतीय इतिहास में पहला गोल्डन क्राउन जीता. मुझ पर विश्वास करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं वादा करती हूं कि मैं तुम्हें निराश नहीं करूंगी. मैं एक ऐसी रानी बनने का वादा करती हूं जिसके साम्राज्य को आप हमेशा याद रखेंगे। थाईलैंड में आयोजित ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ में रशेल गुप्ता विजेता रहीं तो वहीं फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियन ओपिज़ा को फर्स्ट रनर-अप चुना गया। इसके अलावा म्यांमार की एक प्रतियोगी सेकंड रनर-अप बनीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rachel Gupta (@_rachelgupta)

Also read…

बिग बॉस 18 में टॉप 5 से बाहर हुआ ये दमदार कंटेस्टेंट, रजत दलाल फिर बने नंबर 1 स्टार

Tags

inkhabarinkhabar latest newsMiss Grand International 2024Miss Super Talent of the WorldRachel GuptaRachel Gupta Biographytoday inkhabar hindi news
विज्ञापन