नई दिल्ली : इन दिनों पाकिस्तानी फिल्म एक्टर फहाद मुस्तफा काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. सुर्खियों की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनके द्वारा बॉलीवुड स्टार गोविंदा के पैर छूना है. इसलिए सूर्खियों में आए दरअसल हाल ही में दुबई की एक अवॉर्ड नाइट में पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा शामिल हुए थे. इस […]
नई दिल्ली : इन दिनों पाकिस्तानी फिल्म एक्टर फहाद मुस्तफा काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. सुर्खियों की वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनके द्वारा बॉलीवुड स्टार गोविंदा के पैर छूना है.
दरअसल हाल ही में दुबई की एक अवॉर्ड नाइट में पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा शामिल हुए थे. इस अवॉर्ड नाइट में कई बॉलीवुड स्टार्स भी दिखाई दिए जिसमें से एक गोविंदा भी थे. इस दौरान जब फहाद को सम्मान मिला तो उन्होंने स्पीच में ये भी बताया कि कैसे गोविंदा ने ही उन्हें फिल्मों में आने के लिए प्रेरित किया था. जब स्पीच ख़त्म हुई तो उन्होंने स्टेज पर ही सबके सामने गोविंदा के चरण स्पर्श किये और आशीर्वाद लिया. इस दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता भी उनके साथ थीं. इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसके बाद फहाद चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कौन हैं फहाद.
पाकिस्तान के टीवी और फिल्म एक्टर में फहाद मुस्तफा का नाम शुमार है. ‘जीतो पाकिस्तान’ नाम के गेम शो को होस्ट करने के लिए भी उन्हें जाना जाता है. फहाद मुस्तफा का जन्म कराची के सिंधी परिवार में हुआ जहां उन्होंने बकाई मेडिकल यूनिवर्सिटी से फार्मेसिस्ट की पढ़ाई की, लेकिन इन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ दी. फहाद मुस्तफा को पहली बार सीरियल ‘शीशे का महल’ में जगह मिली थी. इन्होंने टेलीविजन प्रोडक्शन की दुनिया में साल 2008 में कदम रखा. साल 2014 में फहाद ने ‘न मालूम अफराद’ नाम की फिल्म से फिल्मों में डेब्यू किया था.सोशल मीडिया पर फहाद के तीन मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बता दें, अवॉर्ड लेते समय उन्होंने स्टेज पर भारत और पाकिस्तान के संबंधों का भी ज़िक्र किया था. उन्होंने जाहिर किया था कि वह चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच जल्द से जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाए.