नई दिल्ली : हर साल की तरह ही इस साल भी फैंस बिग बॉस के नए सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं. टीवी का सबसे कंट्रोवर्सियल शो कई मायनों में बेहद ख़ास है क्योंकि इसमें आने वाला हर मेहमान या तो किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से निकलकर आता है या फिर अपने जीवन में बहुत प्रेरणादायक सफर तय करके आता है. इस बार भी मेहमानों के नाम की चर्चा ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने से पहले ही तेज है जहां मान्या सिंह के शो के 16वें सीजन में आने की चर्चा हो गई है. आइए बताते हैं कौन हैं मान्या सिंह.
मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की रनर अप रह चुकी हैं. उनकी प्रेरणादायक कहानी इस साल खूब चर्चा में रही थी. उनके पिता एक मामूली से रिक्शा चालक हैं. पिता के रिक्शा चलाने के बावजूद मान्या ने अपने जीवन में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है जिसके बारे में एक सामान्य परिवार की लड़की केवल सपने ही देखती है. मान्या सिंह के लिए यह सफर और लोगों के मुकाबले काफी मुश्किल था. उनकी कहानी ने इस साल कई लोगों का ध्यान बटोरा है. हालांकि वह अपने नाम फेमिना मिस इंडिया 2022 का खिताब नहीं कर पाई लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में उपविजेता का खिताब पाना भी कुछ कम बड़ी उपलब्धि नहीं है.
उपविजेता बनने के बाद मान्या ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘ मेरे परिवार ने कई रातें बिना खाना खाए और नींद लिए बिताई हैं. बावजूद इसके मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया. परीक्षा की फीस भरने के लिए मेरी माँ ने एक समय में अपने गहने तक गिरवी रख दिए थे ताकि मैं हमेशा अपने पैशन को फॉलो कर सकूं’ मान्या ने ये भी बताया था कि कैसे वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए महज 14 साल की उम्र में घर छोड़ कर भाग गई थीं. उन्होंने अपने सपनों के लिए काफी मेहनत की और जीवन में कुछ हासिल किया.
अब मान्या सिंह बिग बॉस के घर में बतौर गेस्ट बनकर आने वाली हैं. इस बात पर LatestLY ने अपनी मुहर भी लगाई है. हालांकि अब तक शो के मेकर्स ने उनके नाम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन मान्यता का शो में आना देश के कई युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरणा मिलेगी. सोशल मीडिया पर कई लोग इस खबर को सुनकर एक्साइटेड महसूस हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…