Maharashtra News : कृति सेनन के बर्थडे के बाद से ही उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रहीं है जिसमें वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ नजर आ रही हैं.बता दें कि कृति सेनन इन दिनों यूके बेस्ड करोड़पति कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। कबीर और कृति को लंदन में होली के फंक्शन में भी साथ देखा गया था.इस फंक्शन में कृति और उनकी बहन नूपुर सेनन भी शामिल हुई थीं।
कबीर बहिया क्रिकेटर एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या और उनके परिवारों के करीबी दोस्त हैं।उन्होंने कई इवेंट्स में फेमस भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी के साथ तस्वीरें साझा की हैं और वह हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी में भी शामिल हुए थे.
कबीर बहिया का जन्म 1999 में लंदन के एक अमीर परिवार में हुआ है. पेशे से वह बिजनेसमैन है .कबीर के पिता कुलजिंदर बहिया यूके बेस्ड ट्रैवेल एजेंसी साउथहॉल ट्रैवेल चलाते हैं. 2019 में प्रकाशित ‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ के मुताबिक, बहिया फैमली का कुल नेटवर्थ 427 मिलियन था यानी कि लगभग 42.7 करोड़ वहीं कृति सेनन की नेटवर्थ लगभग 74 करोड़ है।
बता दें कि कृति की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार के साथ फिलहाल’ और ‘फिलहाल 2: मोहब्बत’ के म्यूजिक वीडियो से की थी, नुपर ने अपनी बड़ी बहन को कबीर से मिलवाया था. फिलहाल न तो कृति सेनन और न ही कबीर बहिया ने डेटिंग की अफवाहों की पुष्टि की है, लेकिन इंटरनेट का मानना है कि आग के बिना धुआं नहीं उठता और इसलिए वे एक रिश्ते में हैं।
ये भी पढ़े :पूरे 15 दिनों बाद बेटी संग इंडिया लौटीं ऐश्वर्या, ट्रोलर्स के निशाने पर अभिषेक बच्चन
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…