पानी बेचकर भरा पेट, होटल में किया काम! 18 साल बाद Kantara के Rishab Shetty को मिली सफलता

नई दिल्ली : इस समय कांतारा फिल्म की चर्चा तेज है. और होनी भी चाहिए क्योंकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. दर्शक से लेकर क्रिटिक तक सभी इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के किरदार ने सभी को इम्प्रेस किया है. लेकिन इस फिल्म से […]

Advertisement
पानी बेचकर भरा पेट, होटल में किया काम! 18 साल बाद Kantara के Rishab Shetty को मिली सफलता

Riya Kumari

  • November 1, 2022 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय कांतारा फिल्म की चर्चा तेज है. और होनी भी चाहिए क्योंकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. दर्शक से लेकर क्रिटिक तक सभी इस फिल्म के दीवाने हो गए हैं. फिल्म में ऋषभ शेट्टी के किरदार ने सभी को इम्प्रेस किया है. लेकिन इस फिल्म से अपनी पहचान जमाने वाले ऋषभ हैं कौन? आइए जानते हैं उनकी 18 साल की ये संघर्ष कहानी.

खुद ही लिखी है कहानी

कांतारा फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले ऋषभ शेट्टी आज पैन इंडियन स्टार बन चुके हैं. उनका नाम ना सिर्फ साउथ बल्कि पूरे देश में लिया जा रहा है. बता दें, उन्होंने ना सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग की है बल्कि उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी को लिखा है और साथ ही वहीं इस फिल्म के निर्देशक हैं. लेकिन आज वह जहां हैं वहाँ तक आने का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्हें यहां तक पहुँचने के लिए 18 सालों का कमर तोड़ संघर्ष भी लगा है.

सपना किया पूरा

कॉलेज पूरा करते ही उन्होने अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने का फैसला किया.थिएटर से उन्होंने इसकी शुरुआत की और बाद में वह सीरियल्स में आने लगे. दर्शकों का सपोर्ट और उनका अलग अंदाज ही वो फैक्टर थे जिन्होंने ऋषभ शेट्टी के सपने को हकीकत में बदलने में मदद की. कुछ समय बाद उन्होंने बड़ा एक्टर बनने का फैसला किया लेकिन ये आसान नहीं था. कॉलेज के दिनों में पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने छोटे-छोटे काम किये. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने पानी की बोतलें भी बेची और होटल में भी काम किया. इसी दौरान वह फिल्मों में भी अपना लक आजमाते.

छोटे रोल्स से नहीं मानी हार

एक दिन उनकी मेहनत और कोशिश भी रंग लाई और साल 2004 में ऋषभ को उनकी पहली फिल्म Nam Areal Ondina मिली. कुछ खास रोल ना होने पर भी उन्होंने इसमें ईमानदारी और शिद्दत से काम किया. इस तरह फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते रहने के बाद 18 साल तक उन्होंने स्ट्रगल किया और उनके करियर का सबसे बड़ा पड़ाव कांतारा आई. जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. बता दें, ऋषभ की सबसे पहली लीड फिल्म बेलबॉटम थी जो फ्लॉप हो गई.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement