नई दिल्ली, सावन में भोले बाबा की भक्ति में लोग इस समय बस एक ही भजन गुनगुना रहे हैं, जिसे देखो वो ‘हर हर शंभू’ गाने पर झूम रहा है. करीब 2 महीने पहले शिव स्तोत्र ‘हर हर शंभू’ रिलीज हुआ, देखते ही देखते ये गाना यूट्यूब पर छा गया और ट्रेंड करने लगा. इस गाने की सफलता को भुनाने के लिए यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज ने भी इसे गाया जिसके बाद वो विवादों में घिर गई.
इस गाने पर विवाद तो हुआ ही, मगर सावन में ‘हर हर शंभू’ गाकर फरमानी छा गईं. उनके इस गाने को 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये गिनती समय के साथ आगे बढ़ती ही जा रही है. लेकिन एक बात जो आपको बतानी जरूरी है वो ये कि ‘हर हर शंभू’ गाने की ओरिजनल सिंगर फरमानी नाज नहीं बल्कि एक 12वीं की छात्रा है. हर-हर शंभू का ओरिजनल वर्जन 2 महीने पहले रिलीज हो चुका है और धूम भी मचा रहा है. गाने को 72 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, ‘हर हर शंभू’ ऑरिजनल गाने को अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया है. आइए आपको बताते हैं कि अभिलिप्सा पांडा कौन हैं- ‘
जिस तरह से फरमानी नाज को ‘हर हर शंभू’ ने लाइमलाइट में ला दिया है, ठीक इसी तरह अभिलिप्सा को भी ‘हर हर शंभू’ ने रातो-रात स्टार बना दिया. लगता है सावन में भोले बाबा अपने भक्तों की किस्मत चमका रहे हैं. यूं तो अभिलिप्सा ने अभी तक कई गाने गाए हैं, मगर ‘हर हर शंभू’ ने उन्हें लोगों के बीच और फेमस कर दिया.
अभिलिप्सा उड़ीसा की रहने वाली हैं और उनके पिता रिटायर्ड फौजी हैं जबकि मां टीचर हैं. सिंगिंग करियर में आगे बढ़ने के लिए अभिलिप्सा को हमेशा उनके पेरेंट्स का साथ मिला है, अभिलिप्सा को कला विरासत में मिली है. उनके दादा वेस्टर्न उड़ीसा के जाने माने कथाकार रहे, वे आसपास के इलाके में हारमोनियम बजाने के लिए मशहूर थे. दादा से ही उन्होंने 4 साल की उम्र में क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया था, वहीं अभिलिप्सा की मां क्लासिकल डांसर हैं. पिता भी कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, साथ ही उनकी एक छोटी बहन भी है जो म्यूज़िकल फील्ड से जुड़ी है.
Taiwan vs China: स्पीकर पेलोसी के दौरे से क्यों बौखलाया ड्रैगन, चीन-ताइवान के बीच विवाद क्या है?
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…