नई दिल्ली. सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पिंकी ईरानी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस कई दौर की पूछताछ कर चुकी है. नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ के दौरान भी पिंकी ईरानी का नाम आया था. बताया जा रहा था कि पिंकी ईरानी सुकेश की मैनेजर थी और यही थी जिन्होंने सुकेश को इन अभिनेत्रियों से मिलवाया था. ऐसे में, पुलिस अब पिंकी ईरानी से पूछताछ करने वाली है. जब से पिंकी ईरानी का नाम इस केस में आया है तब से हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है. आइए आपको पिंकी ईरानी के बारे में बताते हैं-
पिंकी ईरानी वही शख्स हैं जो सुकेश चंद्रशेखर की बहुत ही ख़ास बताई जाती हैं. इस मामले में भी पिंकी एक अहम कड़ी के रूप में जानी जा रही थीं. पहले भी पिंकी से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कई बार पूछताछ की है दो बार तो नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज के साथ भी पिंकी ईरानी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस की जमानत याचिका पर फैसला आ गया है। आपको बता दें, अभिनेत्री की अंतरिम जमानत 15 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई थी। साथ ही कोर्ट ने कहा कि अभिनेत्री बिना इजाजत के देश छोड़कर नहीं जा सकती हैं। कोर्ट ने जैकलीन को 2 लाख रुपए के पर्सनल बॉन्ड और इतनी ही राशि के श्योरिटी बॉन्ड पर बेल का आदेश दे दिया है। कुल मिलाकर उन्हें 4 लाख रुपए के बॉन्ड पर बेल दी गई है। जैकलीन कोर्ट के आदेश पर ही देश से बाहर जा पाएगी।
इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…