Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन है चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड? केआरके ने किया पर्दाफाश, फोटो हुआ वायरल

कौन है चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड? केआरके ने किया पर्दाफाश, फोटो हुआ वायरल

चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले मानस शाह को चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. अब सवाल यह उठता है कि चाहत पांडे ने मानस को अब तक क्यों छुपा कर रखा?

Advertisement
  • January 7, 2025 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में चाहत पांडे इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड को लेकर तमाम तरह की अफवाहें और कयास लगाए जा रहे हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब सलमान खान ने वीकेंड का वार के दौरान चाहत की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एनिवर्सरी केक के साथ नजर आईं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही चाहत के बॉयफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.हर कोई जानने को बेताब है कि चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड कौन है.

KRK ने शेयर की फोटो

वीकेंड का वार पर हुए इस हंगामे के बाद हर कोई चाहत के बॉयफ्रेंड के बारे में बात कर रहा है. इसी बीच केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर चाहत पांडे और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड की एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा- चूंकि चाहत की मां ने चैलेंज किया था तो मैंने सोचा कि थोड़ी मदद कर दूं. उन्होंने इस कैप्शन के साथ फोटो शेयर की है. केआरके के शेयर करते ही ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

कौन है चाहत का बॉयफ्रेंड?

चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले मानस शाह को चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. अब सवाल यह उठता है कि चाहत पांडे ने मानस को अब तक क्यों छुपा कर रखा? इसका जवाब तो चाहत ही दे सकती हैं. मानस शाह एक प्रोफेशनल एक्टर हैं और उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है. उन्हें स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये है चाहतें’ में देखा गया था. इसके अलावा मानस ने ‘सत्ती पर सत्तो’, ‘हे केम छो लंदन’ और ‘कमिटमेंट’ जैसी गुजराती फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।

Also read…

14 साल की उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाया संबंध, उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो….

Advertisement