2001 में एकमात्र भारतीय मिसेज वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली अदिति गोवित्रिकर कौन हैं?

मुंबई: मिसेज वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली महिलाओं की लिस्ट में भारत की एक और मॉडल शामिल हो गई है। जी हाँ! सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया है। बात करे मुकाबले की तो इसमें 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था। लेकिन क्या आप […]

Advertisement
2001 में एकमात्र भारतीय मिसेज वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली अदिति गोवित्रिकर कौन हैं?

Ayushi Dhyani

  • December 18, 2022 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मिसेज वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली महिलाओं की लिस्ट में भारत की एक और मॉडल शामिल हो गई है। जी हाँ! सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया है। बात करे मुकाबले की तो इसमें 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले भारत को ये ख़िताब 21 साल पहले अदिति गोवित्रिकर ने दिलाया था। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि अदिति गोवित्रिकर कौन हैं।

कौन हैं अदिति गोवित्रिकर ?

बॉलीवुड में अगर ब्यूटी विद ब्रेन्स की बात होती है तो सबसे पहले इसमें अदिति गोवित्रिकर का नाम आता है। वह शानदार अभिनेत्री होने के साथ एक डॉक्टर और मशहूर मॉडल रह चुकी हैं। अदिति गोवित्रिकर ने कई सीरियल्स के अलावा बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया है।

2001 में जीता था ख़िताब

मॉडल ने 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। अदिति गोवित्रिकर का जन्म 21 मई 1976 में हुआ था। अभिनेत्री का बचपन महाराष्ट्र के पनवेल में बीता। फिल्मों में आने से पहले उनकी पहचान एक मशहूर मॉडल और डॉक्टर के तौर परथी। मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतने के अलावा अदिति गोवित्रिकर ने साल 1996 में ग्लैडरेग्स कॉन्टेस्ट भी अपने नाम किया था।

इसके साथ उन्होंने काया स्किन क्लीनिक, पॉन्ड्स और ऋतिक रोशन के साथ कोका कोला का विज्ञापन में भी नजर आई हैं। आपको बता दें, साल 2000 में अदिति ने मिसेज इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था। जानकारी के लिए बता दें, मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं वह पहली और एकमात्र भारतीय हैं।

पूर्व मिसेज़ वर्ल्ड ने दी बधाई

सरगम कौशल की जीत के बाद पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर ने भी इस जीत पर सरगम कौशल को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर ने अपनी पोस्ट में सरगम कौशल को बधाई देते हुए लिखा कि, “मुबारक हो सरगम और मिसेज इंडिया मैं इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। 21 साल बाद ये ताज आखिरकार देश वापस आ ही गया।”

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement