Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर खोए अपनी बचपन की यादों में, सुनाया प्रिंसिपल से थप्पड़ पड़ने का दिलचस्प किस्सा

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर खोए अपनी बचपन की यादों में, सुनाया प्रिंसिपल से थप्पड़ पड़ने का दिलचस्प किस्सा

मुंबई: अपने स्कूल के दिनों को कौन भूल सकता है. हालांकि स्कूल में बिताया हर दिन बड़े होकर हमें हमेशा याद आता है. बता दें कि वो फिर दोस्तों के साथ खेलना हो या फिर एक साथ प्लान बनाकर छुट्टी मारना और स्कूल की खट्टी-मीठी यादों के पिटारे में कभी-न-कभी अपनी टीचर्स द्वारा डांट खाना […]

Advertisement
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर खोए अपनी बचपन की यादों में, सुनाया प्रिंसिपल से थप्पड़ पड़ने का दिलचस्प किस्सा
  • October 15, 2023 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अपने स्कूल के दिनों को कौन भूल सकता है. हालांकि स्कूल में बिताया हर दिन बड़े होकर हमें हमेशा याद आता है. बता दें कि वो फिर दोस्तों के साथ खेलना हो या फिर एक साथ प्लान बनाकर छुट्टी मारना और स्कूल की खट्टी-मीठी यादों के पिटारे में कभी-न-कभी अपनी टीचर्स द्वारा डांट खाना और शैतानी करना भी शामिल होता है. बता दें कि इस बार ऐसा रणबीर कपूर के जरिये किया गया है. हालांकि अभिनेता ने अपने स्कूल की शरारतों को याद करते हुए प्रिंसिपल से जोरदार थप्पड़ पड़ने की बात भी कही है.

जब प्रिंसिपल ने रणबीर कपूर को मारा झन्नाटेदार थप्पड़, एक्टर बोले- उसकी गूंज  आज तक कान में सुनाई देती है - ranbir kapoor says was whacked by principle  in school on trying

रणबीर कपूर ने सुनाया अपने बचपन का किस्सा

रणबीर कपूर की केमिस्ट्री की चर्चा चारों तरफ हो रही है, और वो लगातार सुर्खिया बटोर रहे है. बता दें कि अभिनेता द्वारा अपने स्कूल के दिनों को लेकर खुलासे किये हैं. बता दें कि रणबीर ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो कितने अच्छे चीटर हुआ करते थे और एक बार कैसे और क्यों उनकी प्रिंसिपल ने उन्हें थप्पड़ मारा था.

एक्टर रणबीर कपूर ने पर्दे पर ऐसे कई किरदार निभाए हैं. उन्होंने अपने किरदारों के साथ ऑनस्क्रीन शरारतें की हैं. हालांकि एक बातचीत में रणबीर ने उस घटना को याद किया और कहा कि ‘मुझे लगता है कि मैं एक महान नकलची था इसलिए मैं कभी भी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया लेकिन मुझे ये एक घटना याद है कि मैं सातवीं या आठवीं क्लास में था. जब क्लास चल रही थी और मैं उससे बाहर निकल ही रहा था कि प्रिंसिपल आया और मेरे सामने खड़ा हो गया और मुझे अपने जीवन की मार झेलनी पड़ी था. जैसे उसने सचमुच मुझे बहुत बुरी तरह से पीटा हो, उस थप्पड़ की गूंज आज भी मेरे कानों में गूंजती है, मुझे वो पल बहुत अच्छे से याद है.’

IND vs PAK: फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी दी भारत की जीत पर सोशल मीडिया पर बधाई

Advertisement