मुंबई: फ़िल्मी दुनिया में कुछ विलेन्स को जो मुकाम हासिल है वो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की किस्मत में भी नहीं होता है. हालांकि रंजीत से लेकर अमरीश पुरी और गुलशन ग्रोवर का अपना एक अलग ही दबदबा रहा है. साथ ही एक नाम और आता है प्रेम चोपड़ा का. बता दें कि प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा… उनका ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. दरअसल उनके विलेन होने के अलावा भी कई ऐसी बातें है, जो पुरानी पड़ चुकी है. बता दें कि प्रेम चोपड़ा फिल्मों में आने से पहले अखबार में काम करते थे. तो आइए आज 23 सितंबर उनके बर्थडे पर पढ़िए उनसे जुड़ी मज़ेदार बातें.
बता दें कि ट्रेन में सफर के दौरान एक अनजान शख्स प्रेम चोपड़ा के पास आया और बोला क्या आप फिल्मों में जाना चाहते है. तब प्रेम ने हां कहते हुए सिर हिलाया और उनके साथ रंजीत स्टूडियो निकल पड़े. साथ ही उनकी मुलाकात जगजीत सेठी से हुई. हालांकि जगजीत अपनी फिल्म ‘चौधरी करनैल सिंह’ के लिए हीरो तलाश रहे थे और उन्हें प्रेम चोपड़ा पसंद आए फिर इस तरह फिल्मी करियर की शुरुआत हुई. बता दें कि ये फिल्म सुपरहिट रही थी और इसके लिए प्रेम चोपड़ा को फीस के तौर पर 2500 रुपये भी मिले थे.
हिंदी फिल्मों में प्रेम चोपड़ा का सबसे पहला अवसर मनोज कुमार के साथ फिल्म ‘वो कौन थी’ में मिला था. बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक राज खोसला थे. हालांकि प्रेम चोपड़ा कहते है, ‘फिल्म ‘वो कौन थी’ के दौरान मनोज कुमार के साथ मुझे दूसरी फिल्म ‘शहीद’ में काम करने का भी मौका मिला. साथ ही इस फिल्म में मैंने सुखदेव की किरादर निभाई थी. इसके बाद मैंने कई फ़िल्में की जैसे- ‘पूनम की रात’, ‘मेरा साया’, ‘सगाई’ और ‘तीसरी मंजिल’.
Salman Khan:सलमान खान ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर किया रियेक्ट, जानें अभिनेता ने क्या कहा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…