Prem Chopra Birthday: अखबार की नौकरी के दौरान पहली फिल्म का मिला मौका, जानें प्रेम चोपड़ा की कहानी

मुंबई: फ़िल्मी दुनिया में कुछ विलेन्स को जो मुकाम हासिल है वो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की किस्मत में भी नहीं होता है. हालांकि रंजीत से लेकर अमरीश पुरी और गुलशन ग्रोवर का अपना एक अलग ही दबदबा रहा है. साथ ही एक नाम और आता है प्रेम चोपड़ा का. बता दें कि प्रेम नाम है मेरा… प्रेम चोपड़ा… उनका ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. दरअसल उनके विलेन होने के अलावा भी कई ऐसी बातें है, जो पुरानी पड़ चुकी है. बता दें कि प्रेम चोपड़ा फिल्मों में आने से पहले अखबार में काम करते थे. तो आइए आज 23 सितंबर उनके बर्थडे पर पढ़िए उनसे जुड़ी मज़ेदार बातें.

पहली फिल्म में मिला हीरो का किरदार

बता दें कि ट्रेन में सफर के दौरान एक अनजान शख्स प्रेम चोपड़ा के पास आया और बोला क्या आप फिल्मों में जाना चाहते है. तब प्रेम ने हां कहते हुए सिर हिलाया और उनके साथ रंजीत स्टूडियो निकल पड़े. साथ ही उनकी मुलाकात जगजीत सेठी से हुई. हालांकि जगजीत अपनी फिल्म ‘चौधरी करनैल सिंह’ के लिए हीरो तलाश रहे थे और उन्हें प्रेम चोपड़ा पसंद आए फिर इस तरह फिल्मी करियर की शुरुआत हुई. बता दें कि ये फिल्म सुपरहिट रही थी और इसके लिए प्रेम चोपड़ा को फीस के तौर पर 2500 रुपये भी मिले थे.

पहली फिल्म ‘वो कौन थी’

हिंदी फिल्मों में प्रेम चोपड़ा का सबसे पहला अवसर मनोज कुमार के साथ फिल्म ‘वो कौन थी’ में मिला था. बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक राज खोसला थे. हालांकि प्रेम चोपड़ा कहते है, ‘फिल्म ‘वो कौन थी’ के दौरान मनोज कुमार के साथ मुझे दूसरी फिल्म ‘शहीद’ में काम करने का भी मौका मिला. साथ ही इस फिल्म में मैंने सुखदेव की किरादर निभाई थी. इसके बाद मैंने कई फ़िल्में की जैसे- ‘पूनम की रात’, ‘मेरा साया’, ‘सगाई’ और ‘तीसरी मंजिल’.

Salman Khan:सलमान खान ने अपनी फ्लॉप फिल्मों पर किया रियेक्ट, जानें अभिनेता ने क्या कहा

Tags

Bollywood ImagesBollywood Photosfilm shaheedfilmupkarLatest Bollywood PhotographsPrem chopraprem chopra birthdayprem chopra birthday specialshaeedupkar
विज्ञापन