Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन सी है बॉलीवुड की वो 5 जोड़िया जो कर रही ट्रेंड

कौन सी है बॉलीवुड की वो 5 जोड़िया जो कर रही ट्रेंड

मुंबई: बॉलीवुड में हाल ही में रिलीज हुई फिल्मो के बाद कई नई जोड़िया देखने को मिली है. इस नई जोड़ियों की केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर बेहद पसंद की गई थी. आइए जानते है ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में जो फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. अक्षय कुमार […]

Advertisement
Trending Bollywood Couple
  • August 28, 2024 11:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: बॉलीवुड में हाल ही में रिलीज हुई फिल्मो के बाद कई नई जोड़िया देखने को मिली है. इस नई जोड़ियों की केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर बेहद पसंद की गई थी. आइए जानते है ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में जो फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी.

अक्षय कुमार और वाणी कपूर – फिल्म ‘खेल खेल में’

इस फिल्म में अक्षय कुमार और वाणी कपूर एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में दोनों को पति-पत्नी में दिखाया गया. वहीं दोनों के बीच की नौक-जौक दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई. अक्षय की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और वाणी अंदाज़ काफी पसंद किया गया. वहीं फिल्म में सस्पेंस के साथ दोनों की लव स्टोरी भी देखने को मिली।

अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर 'खेल खेल में'

मुक्ति मोहन और वैभव तत्त्वावदी – ‘ए वेडिंग स्टोरी’

मुक्ति मोहन और वैभव तत्त्वावदी इस फिल्म में अपनी नई जोड़ी के साथ पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में हॉरर और ड्रामा का मिश्रण है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाता है। दोनों कलाकारों की अगल अंदाज़ दर्शकों को एक नए अनुभव का अहसास कराएगी।

Vaibhav Tatwawadi and Mukti Mohan starrer A Wedding Story

तापसी पन्नू और सनी कौशल – ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’

तापसी पन्नू और सनी कौशल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में एक साथ नजर आएं, जो अपने पहले भाग की सफलता के बाद दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता जगा रही थी। इस जोड़ी की केमिस्ट्री ने फिल्म में जूनिनियत और प्यार की नई मिसाल पेश की हैं।

 Phir Aayi Hasseen Dillruba  Taapsee Pannu, Vikrant  Massey

अभय वर्मा और शरवरी वाघ – ‘मुंज्या’

‘मुंज्या’ फिल्म में अभय वर्मा और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह नई जोड़ी दर्शकों को एक दिलचस्प लगी. इसके अलावा दर्शकों ने फिल्म की कहानी भी पसंद आई.इस कारन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

शरवरी वाघ मुंज्या

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर – फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की जोड़ी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में देखने को मिली थी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी और केमिस्ट्री दर्शकों को अपने साथ बांधे रखा था और इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, खासतौर पर इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए थे.

यह भी पढ़ें: ध्वनि भानुशाली न्यू सॉन्ग ‘इश्क दे शॉट’ आउट

Advertisement