Advertisement

खतरों के खिलाड़ी का पहला सीज़न जीतने वाली सुपर मॉडल अब कहाँ है?

नई दिल्ली : खतरों के खिलाड़ी टीवी के उन तमाम रियलिटी शोज में से एक है जिसे खूब पसंद किया जाता है. आखिर नये सीजन का विनर कौन होगा इस बात को जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्रॉफी किसे मिलेगी इस बात का भी दर्शक बेसब्री से […]

Advertisement
खतरों के खिलाड़ी का पहला सीज़न जीतने वाली सुपर मॉडल अब कहाँ है?
  • August 7, 2022 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : खतरों के खिलाड़ी टीवी के उन तमाम रियलिटी शोज में से एक है जिसे खूब पसंद किया जाता है. आखिर नये सीजन का विनर कौन होगा इस बात को जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्रॉफी किसे मिलेगी इस बात का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको शो के पहले सीज़न की विनर नेत्रा रघुरामन (Nethra Raghuraman) अब कहां हैं और क्या कर रही हैं इसके बारे में बताने वाले हैं.

कहां हैं नेत्रा रघुरामन?

साल 1997 में फेमिना मैग्जीन के लुक ऑफ ईयर प्रतियोगिता में नेत्रा रधुरामन ने हिस्सा लिया था. नेत्रा ये प्रतियोगिता जीत गई थीं और बतौर सुपरमॉडल उन्होंने अपने करियर का आगाज़ किया. मॉडलिंग के अलावा नेत्रा एक्टिंग में आना चाहती थीं लेकिन उनका दिल हमेशा मॉडलिंग में ही रहा. साल 2008 में नेत्रा रघुरामन सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अक्षय कुमार के शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी के पहले सीज़न को जीता था. लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान चौंका देने वाला खुलासा किया. नेत्रा ने बताया कि वह इस शो का हिस्सा केवल इसलिए बनी थीं क्योंकि उस समय उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी और शो जीतने पर उन्हें करीब 50 लाख रूपए मिले.

मॉडलिंग को लेकर हैं पैशनेट

साल 2011 में नेत्रा ने बिजनेस मैन कुणाल गुहा से शादी कर ली. बता दें, क्रिकेटर सुब्रत गुहा के बेटे कुणाल गुहा और नेत्रा की एक बेटी भी है. नेत्रा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान मॉडलिंग करियर पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें मॉडलिंग के अलावा कोई और करियर आकर्षित नहीं करता है और ना ही करेगा. वह अपने करियर को लेकर इतनी सख्त हैं कि उन्होंने तमिलियन होने के बाद बावजूद खुद को फिट रखने के लिये चावल को हाथ नहीं लगाया.

क्या कर रही हैं नेत्रा?

वह इस इंटरव्यू में बताती हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने 6 महीने के लिये रोटी, चावल और मीठा त्याग दिया था. नेत्रा कहती थी कि वो हमेशा से एक सुपरमॉडल की तरह जानी-जाती रही हैं. इसलिये वह हमेशा सुपरमॉ़डल ही रहेंगी. उन्हें रैंप वॉक करना पसंद है और वो वही करती रहना चाहती हैं. नेत्रा को आखिरी बार फिल्म भाग्य ना जाने कोई में देखा गया. यह फिल्म साल 2016 में आई थी. फिलहाल नेत्रा फिल्मों और मॉडलिंग पर फोकस कर रही हैं.

 

Advertisement