नई दिल्ली : साउथ इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं. खबरों की मानें तो सामंथा ने कई बार बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से बैकऑउट कर लिया है. इसके पीछे की वजह उनकी बीमारी बताई जा रही है. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि कुछ समय के लिए सामंथा इस समय काम से ब्रेक लेना चाहती हैं ताकि वह अपनी सेहत पर फोकस कर सकें.
सामंथा हिंदी वेब डेब्यू कर चुकी हैं जहां उनकी द फैमिली सीजन 2 को भारी सफलता मिली थी. इसके बाद अभिनेत्री कई बॉलीवुड फिल्में साइन का चुकी थीं. लेकिन इस बीच उन्हें स्वास्थ्य के चलते ब्रेक लेना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल अभिनेत्री का दोबारा एक्टिंग के लिए लौटने के कोई इरादा नहीं है. इसके बाद से ही मेकर्स दूसरे ऑप्शंस की तलाश में हैं. मालूम हो समांथा ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. उस समय से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर सामंथा अपनी आखिरी फिल्म की प्रोमोशंस का भाग भी नहीं बन पाई थीं. हाल ही में उन्होंने विजय देवरकोंडा के साथ अपनी फिल्म कुशी की शूटिंग पूरी की थी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो 2023 में रिलीज की जाएगी।
सामंथा ने कुछ दिन पहले अपनी बीमारी के बारे में फैंस को बताया था।इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। इस पोस्ट में एक्ट्रेस हॉस्पिटल में नजर आ रही थीं, वहीं उनके हाथ पर ग्लूकोज चढ़ने की स्ट्रिप लगी हुई थी। इस फोटो के साथ सामंथा ने कैप्शन में एक नोट भी लिखा था। सामंथा ने लिखा – कुछ महीनों पहले मुझे मायोसाइटिस बीमारी के बारे में पता चला। मैं आपसे पहले भी ये बात शेयर करना चाहती थी, लेकिन मुझे वक्त लग गया। अब उनके इस पोस्ट के बाद सब चौंक गए।
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…