नई दिल्ली: TV का सबसे विवादित रियलिटी शो होने के साथ-साथ बिग बॉस 17 साल से दर्शकों का मनोरंजन भी कर रहा है. इसका डिजिटल वर्जन भी बिग बॉस ओटीटी के रूप में काफी हिट हो रहा है. बिग बॉस OTT के तीसरे सीज़न का प्रीमियर 21 जून को हुआ और इसकी मेजबानी अनिल कपूर ने की. बिग बॉस OTT 3 का ग्रैंड फिनाले 4 अगस्त को होने की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बिग बॉस OTT के इस सीजन के खत्म होने से पहले ही लोग बिग बॉस 18 को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
Big Boss 18 को लेकर टीवी पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. साथ ही फैंस ये जानने के लिए भी बेसब्र हो रहे हैं कि ये शो TV पर कब टेलीकास्ट होगा. मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह शो सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में कलर्स TV पर शुरू हो सकता है. ”ब्रेकिंग न्यूज बिग बॉस 18 सितंबर या अक्टूबर के अंत में कलर्स TV पर शुरू होगा. इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
#BreakingNews#BiggBoss18 to kick start on @ColorsTV from end of September or October Starting.
Many famous celebrities have been approached.
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) July 18, 2024
जहां बिग बॉस 18 के प्रीमियर डेट पर चर्चा हो रही है, वहीं अब देखना यह होगा कि सलमान खान बिग बॉस 18 को होस्ट करेंगे या नहीं. आपको बता दें कि एक्टर ने अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं किया है. बिग बॉस OTT 3 की बात करें तो इस शो से कई कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं. फिलहाल बिग बॉस के घर में शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौर, साई केतन राव, सना सुल्तान, सना मकबूल, विशाल ठाकुर, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, नेज़ी और वाइल्ड कार्ड एंट्री अदनान शेख धमाल मचा रहे हैं।
Also read…
Bad Newz Box Office Collection Day 1: ‘बैड न्यूज’ की शानदार ओपनिंग, पहले दिन इतने करोड़ का कलेक्शन!