Advertisement

बिग बॉस 18 कब शुरू होगा? क्या सलमान खान करेंगे रियलिटी शो होस्ट? जानें पूरा डिटेल

बिग बॉस 18 कब शुरू होगा? क्या सलमान खान करेंगे रियलिटी शो होस्ट? जानें पूरा डिटेल When will Bigg Boss 18 start? Will Salman Khan host a reality show? Know complete details

Advertisement
बिग बॉस 18 कब शुरू होगा? क्या सलमान खान करेंगे रियलिटी शो होस्ट? जानें पूरा डिटेल
  • July 20, 2024 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: TV का सबसे विवादित रियलिटी शो होने के साथ-साथ बिग बॉस 17 साल से दर्शकों का मनोरंजन भी कर रहा है. इसका डिजिटल वर्जन भी बिग बॉस ओटीटी के रूप में काफी हिट हो रहा है. बिग बॉस OTT के तीसरे सीज़न का प्रीमियर 21 जून को हुआ और इसकी मेजबानी अनिल कपूर ने की. बिग बॉस OTT 3 का ग्रैंड फिनाले 4 अगस्त को होने की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बिग बॉस OTT के इस सीजन के खत्म होने से पहले ही लोग बिग बॉस 18 को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

Big Boss 18 TV पर कब से शुरू हो रहा

Big Boss 18 को लेकर टीवी पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. साथ ही फैंस ये जानने के लिए भी बेसब्र हो रहे हैं कि ये शो TV पर कब टेलीकास्ट होगा. मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह शो सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में कलर्स TV पर शुरू हो सकता है. ”ब्रेकिंग न्यूज बिग बॉस 18 सितंबर या अक्टूबर के अंत में कलर्स TV पर शुरू होगा. इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

क्या सलमान खान करेंगे बिग बॉस 18 होस्ट?

जहां बिग बॉस 18 के प्रीमियर डेट पर चर्चा हो रही है, वहीं अब देखना यह होगा कि सलमान खान बिग बॉस 18 को होस्ट करेंगे या नहीं. आपको बता दें कि एक्टर ने अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं किया है. बिग बॉस OTT 3 की बात करें तो इस शो से कई कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं. फिलहाल बिग बॉस के घर में शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, रणवीर शौर, साई केतन राव, सना सुल्तान, सना मकबूल, विशाल ठाकुर, लवकेश कटारिया, दीपक चौरसिया, नेज़ी और वाइल्ड कार्ड एंट्री अदनान शेख धमाल मचा रहे हैं।

Also read…

Bad Newz Box Office Collection Day 1: ‘बैड न्यूज’ की शानदार ओपनिंग, पहले दिन इतने करोड़ का कलेक्शन!

Advertisement