मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को लेकर चर्चा में है। इस सीरीज को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस बीच अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुमराह’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब अभिनेता को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में वे पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान अभिनेता से उनकी शादी की प्लानिंग को लेकर भी सवाल पूछे गए।
इन दिनों आदित्य रॉय कपूर का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा है। खबरे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अक्सर पार्टियों में भी दोनों को साथ में देखा जाता है। हाल ही में कृति सेनन के दिवाली बैश में दोनों की तस्वीर वायरल हुई थी। तभी से दोनों के अफेयर के चर्चे हैं। हालांकि इसे लेकर अभी तक कपल का रिएक्शन सामने नहीं आया है।
इसी बीच जब आदित्य से पूछा गया था कि वे कब शादी करेंगे? इस सवाल का अभिनेता ने जवाब दिया कि “इस वक्त हर कोई शादी कर रहा है और मुझे कोई FOMO नहीं मिल रहा है। इसीलिए मैं अपना समय लूंगा और सही सामने आने पर शादी करूंगा।’
इस बीच आदित्य के वर्कफ्रंट की बात करे तो वे जल्द ‘गुमराह’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका डबल रोल होगा।अभिनेता ने अपने किरदार को ‘चुनौतीपूर्ण’ करार दिया। उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी किसी भी फिल्म में डबल रोल प्ले नहीं किया। यह मेरे लिए एक चुनौती थी लेकिन मुझे बहुत मजा आ गया। दोनों रोल को हमें अलग दिखाना था। आपको बता दें, वर्धन केतकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुमराह’ तमिल फिल्म ‘थडम’ की रीमेक है। ये फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…