नई दिल्ली : भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को फाइनल से पहले पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर कर दिया गया है. विनेश बुधवार को महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल प्रतियोगिता में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार थीं. लेकिन 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण विनेश फोगाट को फाइनल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया.
इसी के साथ भारत की स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें टूट गई हैं. .यह देश के लिए एक निराश कर देने वाली खबर है. वहीं अब बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
विनेश फोगाट को 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से ओलंपिक से बाहर होना पड़ा है. इस बात ने हर भारतीय को निराश कर दिया है. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर स्वरा ने हैरानी जताते हुए लिखा है. क्या आप इस 100 ग्राम वजन वाली कहानी पर विश्वास करते हैं
हुमा कुरैशी ने भी विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर हैरानी जताई है. हुमा ने लिखा प्लीज मुझे बताएं कि कुछ किया जा सकता है. उन्हें उसे लड़ने देना होगा.
वहीं यूट्यूबर ध्रुव राठी ने लिखा, सिर्फ 100 ग्राम के लिए ये बहुत अनफेयर है .सिर्फ सिर मुंडवाने से ही शायद इतना वजन कम हो सकता है.
अर्जुन रामपाल ने भी विनेश फोगाट के ओलंपिक में अयोग्य घोषित करने को अनफेयर बताया. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “बिलकुल गलत है 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया?मुझे बताओ यह बदल सकता है. आशा है. अनफेयर. हार्टब्रेकिंग.
ये भी पढ़े :ये लो पीएम को कह दी ऐसी बात, मोदी तेरी कब्र खुदेगी… किसने दिखाई इतनी हिमाक़त, जो झकझोर के रख दिया सब को
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…